सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-1
सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-1
1. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
उत्तर. अरुणाचल प्रदेश
2. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
उत्तर. विटामिन C
3. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
उत्तर. चीन
4. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
उत्तर. विटामिन A
5. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
उत्तर. रजिया सुल्तान
6. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
उत्तर. भगत सिंह ने
7. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
उत्तर. 1919 ई. अमृतसर
8. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
उत्तर. भगत सिंह
9. माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
उत्तर. संतोष यादव
10. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?
उत्तर. दयानंद सरस्वती
Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
11. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ?
उत्तर. स्वामी विवेकानंद
12. हवा महल कहाँ स्थित है ?
उत्तर. जयपुर
13. सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ?
उत्तर. बैसाखी
14. नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ?
उत्तर. सुभाष चंद्र बोस
15. महाभारत के रचियता कौन हैं ?
उत्तर. महर्षि वेदव्यास
16. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर. डॉ. भीमराव अंबेडकर
17. ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?
उत्तर. जापान
18. ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
उत्तर. केरल
19. सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?
उत्तर. शुक्र
20. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
उत्तर. बोधगया