RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-12)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-12)
1. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प है
(a) बुरांश
(b) कमल
(c) ब्रह्म कमल
(d) इनमें से कोई नहीं
2. राजाजी राष्ट्रीय पार्क , एक प्राकृतिक आवास है
(a) माहसेर मछली का
(b) चीतल का
(c) कस्तूरी मृग का
(d) एशियाई हाथी का
3. दिल्ली सल्तनत की आधिकारिक भाषा कौन-सी थी?
(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) हिन्दी
(d) फारसी
4. ईपीए का पूर्ण रूप है
(a) एन्वायर्नमेण्ट पोल्यूशन ऐजन्सी
(b) एन्वायर्नमेण्ट प्रॉहिबिशन एजेन्सी
(c) एन्वायर्नमेण्ट प्रोटेक्शन एजेन्सी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. सर्वाधिक वनीय क्षेत्रफल वाला राज्य है
(a) मध्यप्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. वर्ष 1327 में मोहम्मद बिन-तुगलक ने अपनी राजधानी का परिवर्तन कहाँ किया था?
(a) गुलबर्गा
(b) दौलताबाद
(c) कन्नौज
(d) लखनौती
7. बहमनी साम्राज्य के विघटन के बाद स्वतंत्रता की घोषणा करने वाला पहला राज्य कौन था?
(a) बरार
(b) बीदर
(c) गोलकुण्डा
(d) बीजापुर
8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश गेहूँ तथा चावल दोनों का संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) यूएसए
9. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
10. कालागढ़ बाँध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) यमुना पर
(b) शारदा पर
(c) गंगा पर
(d) रामगंगा पर