RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-1)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-1)
1. भारत का राष्ट्रीय पचांग किस पर आधारित है?
(a) गुप्त संवत्
(b) विक्रम संवत्
(c) हिजरी संवत्
(d) शक संवत्
2. कत्थक भारत के किस क्षेत्र का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है?
(a) उत्तर भारत
(b) दक्षिण भारत
(c) पूर्वोत्तर भारत
(d) पश्चिम भारत
3. इजरायल की राजधानी कहाँ है?
(a) हेब्रॉन
(b) जेरुशलम
(c) तेल अवीव
(d) नजारेथ
4. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) नई दिल्ली
(b) बीजींग
(c) बेलग्रेड
(d) जापान
5. स्विट्जरलैण्ड के राष्ट्रीय विधायिका को क्या कहते है?
(a) कांग्रेस
(b) डायट
(c) पंचायत
(d) फ़ेडरल असेम्बली
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. अहमदाबाद स्थित ‘अभय घाट’ किसका समाधि स्थल है?
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) राजीव गाँधी
(d) लालबहादुर शास्त्री
7. अमजद अली खाँ का सम्बन्ध किस वाद्ययन्त्र से है?
(a) सितार
(b) सरोद
(c) तबला
(d) सन्तूर
8. विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जापान
9. स्पेन का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) साँडों की लड़ाई
10. ‘एशियन ड्रामा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) लियो टॉलस्टॉय
(c) मैक्सिम गोर्की
(d) मुल्कराज आनन्द