HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3 (General Science)
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB
ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3
(General Science)
Q1. भारत के किस उत्तर-पूर्वी राज्य ने 2022 में 39वें राष्ट्रिय खेलों की मेजबानी की जिम्मेदारी ली है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
Q2. अमेरिका ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन के टीवी कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ में कौन सी प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री ने अभिनय किया है?
(a) मलाइका अरोरा
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) दीपिका पादुकोण
(d) आलिया भट्ट
Q3. बंगाल का पहला विभाजन वर्ष _________ में हुआ था|
(a) 1903
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1905
Q4. किस भारतीय लेखक ने ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड’ पुस्तक में कुमाऊँ की पहाडियों में जीवन का वर्णन किया है?
(a) अनोष इरानी
(b) विक्रम सेठ
(c) नमिता गोखले
(d) शशि थरूर
Q5. भारत की विदेशी खुफिया सेवा रिसर्च और एनालिसिस विंग (रॉ) के वर्तमान निर्देशक कौन हैं?
(a) अजीत डोभाल
(b) अनिल कुमार धस्माना
(c) दिनेश्वर शर्मा
(d) किरण बेदी
Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam
रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री
Q6. फ़रवरी 2018 से, तेलंगाना के मुख्यमंत्री कौन हैं, जो तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री भी हैं?
(a) के. चन्द्रशेखर राव
(b) कडियम श्रीहरी
(c) टी. राजैया
(d) चंद्रबाबू नायडू
Q7. फ़रवरी 2018 से, हैदराबाद की आईपीएल टीम ‘सन राइजर्स हैदराबाद’ का मालिक कौन है?
(a) डेक्कन क्रॉनिकल न्यूजपेपर
(b) चंद्रबाबू नायडू
(c) कलानिधि मारन
(d) चिरंजीवी
Q8. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सार्वजनिक उपलब्धि के लिए भारत सर्कार द्वारा अर्जुन पुरस्कार दिए जाते है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) गरीबी उन्मूलन
(c) साहित्य
(d) खेल
Q9. ईसाई धर्म में सबसे प्रसिद्ध चर्चा में से एक, सेंट पीटर्स बेसिलिका किस शहर में स्थित है?
(a) मैड्रिक (Madrid)
(b) वेटिकेन (Vatican)
(c) पिसा (Pisa)
(d) लिस्बॉन (Lisbon)
Q10. नोबेल पुरस्कार जितने वाले एकमात्र भारतीय अर्थशास्त्रीय कौन हैं?
(a) अमित मिश्रा
(b) अविनाश दीक्षित
(c) अमर्त्य सेन
(d) अभिजीत बनर्जी