HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3 (General awareness and Current Affairs)
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB
ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3
(General awareness and Current Affairs)
Q1. दांतों में सइन शुरू हो जाती है जब मुहं का पी.एच. (pH) ___________से कम होता है|
(a) 5.4
(b) 5.5
(c) 5.6
(d) 5.7
Q2. ऊतक क्या होता है?
(a) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से समान होती हैं, परन्तु दिखने और कार्य करने में
भिन्न होती हैं
(b) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से, दिखने में और कार्य करने में भिन्न होती हैं
(c) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से, दिखने में और कार्य करने में समान होती हैं
(d) वे कोशिकाएँ जो मूल रूप से भिन्न होती हाँ, परन्तु दिखने और कार्य करने में
समान होती हैं?
Q3. M कक्ष में शामिल हो सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है:
(a) 2
(b) 32
(c) 18
(d) 8
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा एक अम्ल का गुण नहीं है?
(a) अम्ल नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित कर देता है
(b) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है
(c) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है
(d) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है
Q5. ______ की प्रक्रिया में, लोहे को जस्ता की एक कोटिंग द्वारा संरक्षित किया जाता है|
(a) चिकनाई (greasing)
(b) गल्वोनाईजेशन (galvanization)
(c) एनोडाईजिंग (anodizing)
(d) मिश्रधातुकरण (alloying)
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा एक एम्फोटेरिक ऑक्साइड है?
(a) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(b) आयरन (II) ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) एलुमिनियम ऑक्साइड
Q7. स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं?
(a) संवेदिक अभिग्राहक (Sensory receptors)
(b) घ्राण अभिग्राहक (Olfactory receptors)
(c) रासायनिक अभिग्राहक (Chemical receptors)
(d) रस्वेदी अभिग्राहक (Gustatory receptors)
Q8. सार्वभौमिक गुरुत्वाकर्षण कॉनटैन्ट (G) के मूल्य की खोज किसके द्वारा की गई:
(a) जॉन डाल्टन
(b) एंटोनी एल लेवोजियर
(c) आइजैक न्यूटन
(d) हेनरी केवेंडिश
Q9. एक प्रकार के अलैंगिक प्रजनन को पहचानें जिसमें जड़, तने और पत्तियाँ जैसे पौधे के कुछ हिस्सों के माध्यम से प्रजनन शामिल है?
(a) विखंडन (Fragmentation)
(b) मुकलन (Budding)
(c) अणुओं का विभाजन (Fission)
(d) वानस्पतिक प्रजनन (Vegetative propagation)
Q10. एक एल्कोहल का क्वथनांक 78 °C. केल्विन पैमाने पर तापमान कितना होगा?
(a) 341 k
(b) 78 k
(c) 373 k
(d) 351 k
Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam
रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री
Q11. यदि कंडक्टर का प्रतिरोध दोगुना हो जाता है तो विद्युत धारा आधी हो जाती है| यह किस कारण से होता है:
(a) I = VR
(b) I = V-R
(c) I = R/V n
(d) I = V/R
Q12. मास m के साथ चलती हुई वस्तु की गतिज उर्जा (Ek) का मूल्य क्या होगा यदि इसकी गति को v से बढ़कर 2vतक दोगुना किया जाता है?
(a) 4Ek
(b) ½ Ek
(c) Ek में कोई परिवर्तन नहीं होगा|
(d) 2Ek
Q13. मानव नरों में मूत्र और वीर्य के प्रवाह के लिए एक ही अनाग है जिसे ________ कहते हैं|
(a) डिम्बवाहिनी
(b) मूत्रमार्ग
(c) शुक्रवाहिका
(d) मुत्रवाहिनी
Q14. यदि कोई वस्तु त्रिज्या ‘r’ के वृत्ताकार पथ के चारों ओर जाने में ‘r’ सेकंड का समय लेती है, तो वेग ‘v’ निम्न में से किसके द्वारा दिया जाता है:
(a) V = t/2πr
(b) V = 2πr2/t
(c) V = 2πr/t
(d) V = πr/2t
Q15. अपने बाएँ हाथ में पेन को पकड़ कर एक व्यक्ति अपना प्रतिबिंब शीशे में देखता है कि पेन दाएं हाथ में है| यह निम्न में से किस घटना के कारण है?
(a) कुल आतंरिक प्रतिबिंब (Total internal reflection)
(b) अपवर्तन
(c) विभक्त प्रतिबिंब
(d) पार्श्व व्युत्क्रमण (Lateral inversion)
Q16. प्रारंभिक भारतीय दार्शनिक के अनुसार, प्रत्येक वस्तु ________ मूल तत्वों से बनी है|
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2
Q17. एक प्रतिरोधक में से विद्युत् धारा I प्रवाहित होती है| एक श्रोत प्रतिरोधक में V का विभवान्तर बनाए रखता है| समय t में स्रोत द्वारा आपूर्ति की गई उर्जा की मात्रा कितनी होगी :
(a) VI t2
(b) VI
(c) VI t
(d) VI/ t
Q18. ऊपर उठाए गए हथौडे के पास क्या होता है :
(a) मांसपेशीय ऊर्जा
(b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) स्थितिज ऊर्जा
Q19. जब वस्तु को P और F के बीच रखा जाता है, तब एक अवतल दर्पण द्वारा बनाई गई छवि की स्थिति का पता लगाएं?
(a) C के बाद
(b) F और C के बीच
(c) अनंत पर
(d) दर्पण के पीछे
Q20. जब हम आवधिक तालिका के समूहों में निचे जाते हैं तो क्या होता है?
(a) शेल की संख्या बढ़ जाती है
(b) शेल की संख्या घट जाती है
(c) परमाण्विक आकार कम हो जाता है
(d) वैलेंस इलेक्ट्रोन कम हो जाते है