HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-7)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-7)
1. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?
(a) एसीटिक एसिड
(b) फॉस्फोरिक एसिड
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(d) फॉर्मिक एसिड
2. साहित्य के लिए २००५ का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) रॉबर्ट जे. औमन्न और थॉमस सी. शैिंलग
(b) रॉबर्ट एच. ग्रब्स और रिचर्ड आर. श्रॉक
(c) हैरोल्ड िंपटर
(d) बैरी जे. मार्शल और जे. रॉबिन वारेन
3. मार्च २००६ में आयोजित मेलबोर्न राष्ट्र-मण्डल खेलों का अधिकारिक शुभंकर था
(a) वंâगारू
(b) शुतुरमुर्ग
(c) दक्षिण-पूर्वी लाल पूँछ वाला काला कोकेटू जिसे ‘कारक’ कहते हैं
(d) मोर
4. विश्व रिकॉर्डों की पहली गिनीज पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(a) १९५० में
(b) १९५४ में
(c) १९६० में
(d) १९६३ में
5. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन हुआ था?
(a) अगस्त १९४८ में
(b) अक्टूबर १९५५ में
(c) दिसम्बर १९६२ में
(d) सितम्बर १९६५ में
(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
6. नवीनतम वार्षिक फोब्र्ज पत्रिका २००६ के क्रम-निर्धारण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति संसार के सबसे अधिक धनवान पाँच व्यक्तियों में शामिल नहीं है?
(a) यू. एस. ए. के बिल गेट्स
(b) भारत के लक्ष्मी मित्तल
(c) मेक्सिको के कार्लोस स्लिम हेलू
(d) हांगकांग के लीका-शिंग
7. निम्नलिखित में से किसको आधारिक संरचना क्षेत्र में शामिल नहीं किया जाता?
(a) विद्युत उत्पादन
(b) सड़कों का निर्माण
(c) खाद्य उत्पादन
(d) हवाई अड्डों का प्रसार
8. भारत में हरित क्रान्ति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही है?
(a) गन्ना
(b) मोटे अनाज
(c) गेहूँ
(d) चावल
9. टेमिफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है?
(a) पक्षी फ्लू
(b) वैंसर
(c) एड्स
(d) पोलियो
10. विन्टेज कारें वे कारें हैं जिनका निर्माण हुआ था
(a) १९४५ और १९६० के बीच में
(b) १९३९ और १९४५ के बीच में
(c) १९३० और १९३९ के बीच में
(d) १९१८ और १९३० के बीच में