HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3 (Mechanic Radio & TV)
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3
(Mechanic Radio & TV)
Q1. आरएस फ्लिप फ्लॉप के निम्नलिखित इनपुट स्थितियों में से कौन सा आउटपुट पर एक सेट स्थिति में परिणाम देगा?
a. R=1, S=0
b. R=0, S=1
c. R=1, S=1
d. R=0, S=0
Q2. निम्नलिखित में से कौन वायरलेस संचार प्रौद्योगिकी का एक प्रकार नहीं है?
a. Bluetooth communication
b. Satellite communication
c. OFC communication
d. Infrared communication
Q3.निम्नलिखित में से कौन सामांतर पट संधारित्र की धारिता के मान को प्रभावित नहीं करता है?
a. प्रयुक्त परावैद्युत की विद्युतशीलता
b. पटों (प्लेटों) की सतह का क्षेत्रफल
c. संधारित्र पर लगाया गया वोल्टेज
d. पटों (प्लेटों) के बीच की दूरी
Q4. जब समान मान के दो प्रतिरोध 220 V DC विद्युत आपूर्ति से जोड़े गए हैं और प्रत्येक प्रतिरोध से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा 1 A है। प्रतिरोधकों की रंग योजना (कलर कोड) क्या होगा?
a. भूरा, काला, लाल
b. लाल, लाल, भूरा
c. काला, भूरा, लाल
d. लाल, लाल, लाल
Q5. In direct-coupled amplifier, the gain falls at high frequencies mainly due to ______.
a. Coupling capacitors
b. Stray capacitances
c. Power supply
d. Filtering issues
Q6. किसी पिक्चर ट्यूब के बाहरी सतह पर मौजूद सुचालक कोटिंग को क्या कहते हैं?
a. एनामेल
b. मेटल प्राइमर
c. तरल सुचालक (लिक्विड कंडक्टर)
d. एक़्वाडाग
Q7. In a transistor, identify the terminal with the highest doping from the options given below.
a. Collector
b. Intrinsic zone
c. Emitter
d. Base
Q8. ए. एम. (AM) प्रसारण प्रसारित करता है _______
a. साइड बैंड और कैरियर दोनों
b. केवल कैरियर
c. कैरियर और निम्नतर साइड बैंड
d. केवल साइड बैंड
Q9. निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा ट्रांसफॉर्मर की प्राथमिक और द्वितीयक कुंडलियों के लिए समान होती है?
a. फेज
b. विद्युत धारा
c. आवृत्ति
d. वोल्टेज
Q10. कोई सी.आर.ओ (CRO) एक ज्यावक्रीय तरंग (साइन वेव) दिखाता है, जो क्षेतिज भागों को मिलकर तीन चक्र में पूर्ण होती है। यदि टाइम वेस स्विच को 1 ms /div पर सेट किया जाए, तो मापे जा रहे सिग्नल की आवृत्ति क्या होगी?
a. 20 Hz
b. 50 Hz
c. 500 Hz
d. 200 Hz
Q11. m = 1वाले AM में ,साइड बैंड की सकती होती है :
a. कुल पावर या शक्ति के बराबर
b. कुल पावर या शक्ति के एक चौथाई के बराबर
c. कुल पावर या शक्ति के तीन-चौथाई के बराबर
d. कुल पावर या शक्ति के दसवें हिस्से के बराबर
Q12. एक परिचालन प्रवर्धक (Op-Amp) वोल्टेज रेगुलेटर में, विनियम घटक जुड़ा होता है:
a. लोड के समांतर क्रम में
b. जीनर डायोड के समांतर क्रम में
c. लोड के साथ श्रेणीक्रम में
d. जीनर डायोड के साथ श्रेणीक्रम में
Q13. डी.वी.डी. (DVD) में डाटा को संग्रहीत करने और पढ़ने के लिए _______ विधि का उपयोग किया जाता है
a. हॉल प्रभाव
b. विद्युतीय
c. प्रकाशीय (ऑप्टिकल)
d. चुंबकीय
Q14._____ युग्मन, AF एम्पलीफायरों में प्रतिबाधा मिलान (इम्पीडेंस मैचिंग) प्रदान करने की एक विधि है।
a. ट्रांसफॉर्मर
b. प्रतिरोधी
c. RC ( आर सी)
d. सीधा
Q15. टी वी (TV) का कौनसा पुर्जा वोल्टेज का तुलनात्मक रूप से ऊंची आवृति का सॅाटूथ सिग्नल या आरदंती संकेत उत्पन्न करता है?
a. एस.एम.पी.एस (SMPS) ट्रांसफॉर्मर
b. फ्लाई बैक ट्रांसफॉर्मर
c. यू.पी.एस (UPS) ट्रांसफॉर्मर
d. पृथक्क़रण (आइसोलेशन) ट्रांसफॉर्मर
Q16. अष्टाधारी संख्या (ऑक्टल नंबर) 456 के बराबर द्विआधारी संख्या ______ है।
a. 101001101
b. 101011110
c. 100101110
d. 100111101
Q17. उच्चतर रेंज की ऑडियो आवृतियों को हैंडल करने वाले स्पीकर को क्या कहा जाता है?
a. बॉक्स स्पीकर
b. टवीटर
c. बास स्पीकर
d. वूफर
Q18. किसी प्रकाशीय युग्मक () के मूल घटक ______ हैं।
a. एल. ई. डी. LED और फोटो ट्रांजिस्टर
b. क्रिस्टेल और एल.डी.आर. (LDR)
c. एल.ई.डी. (LED) और एल.डी.आर. (LDR)
d. फोटो डायोड और क्रिस्टेल
Q19. किसी सिलिकॉन कंट्रोल्ड रेक्टीफायर (SCR) में, ______ |
a. धारित धारा (होल्डिंग करेंट) = 0.6 V / अग्रवर्ती प्रतिरोध
b. धारित धारा (होल्डिंग करेंट) > लैचिंग धारा (लैचिंग करेंट)
c. धारित धारा (होल्डिंग करेंट) = लैचिंग धारा (लैचिंग करेंट)
d. धारित धारा (होल्डिंग करेंट) < लैचिंग धारा (लैचिंग करेंट)
Q20. In television, one half of horizontal pixels rows are refreshed in one cycle and the other half in the next cycle. This process is known as ________.
a. Alternate scanning
b. Interlaced scanning
c. Differential scanning
d. Sequential scanning
Q21. एंटीना की ऊंचाई बढ़ाने पर विकिरण का कोण _______.
a. कोई परिवर्तन नहीं होता
b. शून्य हो जाता है
c. बढ़ता है
d. घटता है
Q22. किस प्रकार की मेमोरी को निमियत रूप से रेफ्रेश करने की आवश्यकता होती है ?
a. संपूरक धातु आक्साइड अर्द्धचालक (CMOS)
b. केवल पठनीय स्मृति (ROM)
c. गतिशील यादृच्छिक अभिगम स्मृति (DRAM)
d. स्थैतिक यादृच्छिक अभिगम स्मृति (SRAM)
Q23. तापमान बढ़ा देने पर एक श्रेणीक्रम रेगुलेटर का वोल्टेज आउटपुट (निर्गत वोल्टेज) का क्या होगा ?
a. आगत या इनपुट वोल्टेज के समान रहेगा
b. बढ़ेगा
c. नियत बना रेहगा
d. घटेगा
Q24. In a common-anode seven-segment display, what will be displayed if all the seven data input are at logic ’’0”?
a. 2
b. 4
c. 0
d. 8
Q25. डिजिटल 2-इनपुट लॉजिक गेट होता है, जिसका आउटपुट केवल तभी उच्च (HIGH) होता है जब उसके दोनों इनपुट समान होते हैं।
a. एन.ए.एन.डी. (NAND) गेट
b. ई.एक्स एन.ओ.आर (EX NOR) गेट
c. ई.एक्स ओ.आर (EX OR) गेट
d. ए.एन.डी. (AND) गेट
Q26. In an AM radio receiver, for an RF signal of 1545 kHz, the value of the local oscillator frequency will be _____.
a. 2,455 kHz
b. 1,455 kHz
c. 2,000 kHz
d. 455 kHz
Q27. In a mixer, which control determines the amount of signal to be sent to the right or left channels?
a. Equaliser
b. Treble
c. Filter
d. PAN
Q28. Which one of the following is referred to as a free one-short circuit?
a. Monostable multivibrator
b. Bistable multivibrator
c. Schmitt trigger
d. Astable multivibrator
Q29. डी.वी.डी. (DVD) प्लेयर में उपयोग किए गए लेजर की तरंगदैध्र्य ______ होती है।
a. 640 nm
b. 820 nm
c. 780 nm
d. 540 nm
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा SMPS का सांस्तिथति या प्रतिरूप नहीं है?
a. फॉरवर्ड कन्वर्टर
b. रिवर्स कन्वर्टर
c. DC से DC कन्वर्टर
d. AC से DC कन्वर्टर
Q31. Identify the terminals in a three-point starter from the options given below.
a. Line, field and NLR terminals
b. NLR, field and armature terminals
c. Line, field and armature terminals
d. Line, NLR and armature terminals
Q32. दोहरे रूपांतरण वाले एफ. एम. (FM) रेडियो रीसीवर में पहले आई.एफ. (IF) का मान ______ होता है
a. 108 MHz
b. 455 kHz
c. 10.7 MHz
d. 470 kHz
Q33. उस उपकरण का क्या नाम है जिसके दो स्तर और तीन टर्मिनल होते हैं ?
a. UJT यूजेटी
b. PNP (ट्रांजिस्टर) ट्रांजिस्टर
c. NPN (एनपीएन)ट्रांजिस्टर
d. FET (एफईटी)
Q34. If the section in a TV has field, the result is “No Sound, No Picture”.
a. Sync separator
b. Horizontal transistor
c. Vertical output
d. IF output
Q35. उपग्रह संचार में, डाउनलिंक आवृत्ति हमेशा उपलिंक आवृत्ति _____ होती है।
a. से स्वतंत्र
b. के बराबर
c. से अधिक
d. से कम
(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF
Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam
रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री
Q36. किसी A.M रेडियो रिसीवर का बैंडविडथ क्या है?
a. 5Mhz
b. 20 KHz
c. 1KHz
d. 10KHz
Q37. _______is the input of detector stage?
a. Audio signal
b. RF signal
c. IF siganl
d. Carrier wave
Q38. 10 और 25 इकाई के गेन वाले दो एम्पलीफायरों को सोपनित किया गया है| यदि पहले एम्पलीफायर का इनपुट वोल्टेज 10 mV है, तो द्वितीय चरण का आउटपुट _____ होगा.
a. 25
b. 100
c. 125
d. 2.5
Q39. AM की तुलना में FM अधिक लोकप्रिय क्यों है
a. उतपन्न (जेनरेट) करने और प्रग्रहण (डिटेक्ट) में आसानी
b. बेडविड्थ कम घेरता है
c. शोर के प्रति कम संवेदनशीलता
d. प्रसारण और रिसेप्शन के सामान्य उपकरण की आवश्यकता
Q40. किसी मोटर गति नियंत्रण में टी आर.आई.ए.सी. (TRIAC) और यू.जे.टी. (UJT) का उपयोग किया जाता है , विभवमापी (पोटेंयोमीटर) क्या नियंत्रित करता है?
a. यू.जे.टी. (UJT) की पल्सेज (स्पंदनों) की आवृत्ति
b. थायरिस्टर की गेट धारा
c. थायरिस्टर की गेट वोल्टेज
d. थायरिस्टर एनोड का वोल्टेज
Q41. एक ब्रिज रेक्टिफायर को 220 V AC से जुड़े हुए 4:1 स्टेप-डाउन ट्रांसफॉर्मर से इनपुट दिया जाता है। दिए गए विकल्पों में से ब्रिज रेक्टिफायर के PIV का चयन कीजिए?
a. 63.6 V
b. 141.4 V
c. 55 V
d. 77.7 V
Q42. ए एम (AM) ट्रांसमीटर के किस चरण को हार्माेनिक जनरेटर भी कहा जाता है?
a. ए एफ सी परिपथ
b. कैरियर ऑसिलेटर
c. पॉवर एम्पलीफायर
d. आवृत्ति गुणक (फ़्रीक्वेंसी मल्टिप्लायर)
Q43. किसी 3.1 ध्वनि प्रणाली (साउंड सिस्टम) में _______होते हैं।
a. स्पीकर और एक टवीटर
b. स्पीकर और एक सबवूफर
c. मात्र स्पीकर
d. बास ट्रेबल और पिच
Q44. टी बी (TV) रिमोट कंट्रोल आमतौर पर टी.बी. (TV)के साथ संचार के लिए _____का उपयोग करते है।
a. इंफ्रारेड एल. ई. डी. (LED)
b. यू वी ट्रांसमीटर
c. लेजर डायोड
d. ब्लूटूथ ट्रांसमीटर
Q45. किसी मइक्रोप्रोसेसर में, वह कौन सा रजिस्टर है, जो हमेशा संचालन के परिणाम रोक कर रखता है?
a. डेटा बस
b. बफर
c. अक्यूमलेटर
d. इस्टक्शन रजिस्टर
Q46. निम्नलिखित में से किस प्रकार के माइक्रोफोन के संचालन के लिए बह्य ऊर्जा स्रोत की आवश्यकता होती है ?
a. रिबन माइक्रोफोन
b. पेपर माइक्रोफोन
c. कंडेंसर माइक्रोफोन
d. डायनामिक माइक्रोफोन
Q47. किसी स्टेशन के अनुपयुक्त या खराब रिसेप्शन ______ के कारण होता है।
a. एंटीना क्वाइल का असमरेखीय (मिसएलाइनमेंट)
b. ओसीलेटर क्वाइल
c. गैंग कंडेंसर या गैंग संघरित्र का दोषपूर्ण होने
d. आईऍफ़टी का असमरेखीय (मिसएलाइनमेंट)
Q48. 10 Ω के एक प्रतिरोध, 1 μF के एक संधारित्र और 1 mH के एक प्रेरक को मिलाकर एक श्रेणी अनुनादी परिपथ बनया गया है। यदि लगाया गया वोल्टेज 100 V AC हो तो अनुनादित स्थिति में इस परिपथ से प्रबाहित होने वाली विद्युत धारा का मान क्या होगा?
a. 10 mA
b. 1 A
c. 10 A
d. 100 mA
Q49. एम्पलीफायर में होने वाले दोलनों () के लिए एक मापदंड है:
a. एम्पलीफायर-कट ऑफ स्थिति में होने चाहिए
b. एम्पलीफायर की आउटपुट प्रतिबाधा शून्य होनी चाहिए
c. एम्पलीफायर में परिवर्ती विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए
d. लूप गेन को यूनिटी से थोड़ा बड़ा होना चाहिए
Q50. दस एम्पियर धारा में प्रति सेकंड इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होते है
a. 31.4 x 1018
b. 31.4 x 108
c. 62.4 x 108
d. 62.4 x 1018
Q51. The regenerative process where the collector junction increase the collector current and vice versa is called _________.
a. Positive feedback
b. Thermal runaway
c. Oscillation
d. Temperature stability
Q52. किसी एफ एम (FM) रेडियो रिसीवर मे, किस भाग के इनपुट में सीमक परिपथ (लिमिटर सर्किट) का उपयोग किया जाता है?
a. ए जी सी (AGC)
b. मिक्सर
c. ए.एफ. (AF)एम्पलीफायर
d. डिटेक्टर (संसूचक)
Q53. सी.आर.ओ (CRO) के टाइम बेस सिग्नल की आकृति आमतौर पर______होती है
a. वर्गाकार तरंग (स्कवायर वेव)
b. ज्यावक्रीय तरंग (साइन वेव)
c. त्रिभुजाकार तरंग (ट्रैंगल वेव)
d. आरन्दती तरंग (सॉटूथ वेव )
Q54. यदि कोई रिसीबर अत्यंत कमजोर सिग्नलों का संसूचन करने और उन्हें बढ़ाने में भी सक्षम होता है, तो इसकी ______को बहुत अच्छा मन जाता है।
a. चयनात्मकता (सेलेक्टिविटी)
b. बैंडविड्थ
c. फिडेलिटी
d. संवेदनशीलता (सेंसिटिविटी)
Q55. एक आदर्श 220 VA स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर की प्रथमिक कुंडली को 220 V की विद्युत आपूर्ति से जोड़ा गया है। यदि इसकी कुंडली में फेरों की संख्या का अनुपात 4:1 हो,तो इसकी द्वितीयक विद्युत धारा का मान क्या होगा ?
a. 22 A
b. 1 A
c. 11 A
d. 4 A
Q56. ______ का उपयोग किसी रंग की विविधता (ह्यु) और संतृप्तिकरण (सेचुरेशन) के बारे में जानकारी देने के लिए किया जाता है |
क्रोमिनेंस
व्यतिरेक (कंट्रास्ट)
चमक (ल्युमिनेंस)
तीव्रता
Q57. IC CA810 को पावर एम्पलीफायर के रूप में कई अनुप्रयोगों में इस्तेमाल किया जा सकता है। किस सर्किट में इस आईसी ला उपयोग नहीं किया जा सकता है ?
a. पावर ड्राइविंग सिस्टम
b. छोटे पीए (पब्लिक एड्रेस) सिस्टम
c. टेलीविजन रिसीवर
d. रेडियो रिसीवर और टेप रेकार्डर
Q58. Which type of loss can be reduced in a transformer by increasing the diameter of the conductor?
a. Eddy current loss
b. Hysteresis loss
c. Copper loss
d. Magnetic loss
Q59. तरंग प्रसार में, फेडिंग का क्या मतलब है?
a. सिग्नल की शक्ति में कमी होना
b. तरंगदैध्र्य बदलना
c. रंग बदलना
d. आवृत्ति बदलना
Q60. सरलीकृत किए जाने पर बुलियन व्यंजक A+AB का परिणाम____ होता है।
a. A
b. A+1
c. AB
d. B
Q61. भारत में टी.वी. (TV) चैनलों की बैंडविडथ कितनी होती है
a. 10.8 MHz
b. 15 MHz
c. 7 MHz
d. 5.5 MHz
Q62. A discriminator is basically a ______.
a. FM detector
b. AM modulator
c. RS flip flop
d. Wein bridge oscillator
Q68. In a PA system, a____ is used to adjust the amplitude of different frequencies to achieve the desired quality of sound output.
a. Equaliser
b. Amplifier
c. Attenuator
d. Filter
Q63. रेक्टीफीयरों के साथ प्रयुक्त फिल्ट्रो के मामले में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
a. आउटपुट के साथ संधारित्रों को शंट में तथा प्रेरकों को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है
b. संधारित्रों और प्रेरकों, दोनों को आउटपुट के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है
c. संधारित्रों और प्रेरकों, दोनों को आउटपुट के साथ शंट में जोड़ा जाता है
d. आउटपुट के साथ संधारित्रों को शंट में तथा प्रेरकों को शंट में जोड़ा जाता है
Q64. DTS का पूरा नाम क्या है?
a. डिजिटल थिएटर सिस्टम फॉर्मेट फॉर विडिओ
b. डिजिटल ट्रांसमिशन सिस्टम फॉर्मेट फॉर विडिओ
c. डिजिटल थिएटर सिस्टम फॉर्मेट फॉर विडिओ
d. डिजिटल ट्रांसमिशन फॉर सैटेलाइट विडिओ
Q65. किरचॉफ के धारा के नियम के अनुसार:
a. सभी घटकों के विभवांतरों का योग =0
b. एक नोड में प्रवेश करने वाली विद्युत ला योग = नोड से निकलने वाली विद्युत धाराओं का योग
c. कुल विद्युत धारा, लगाए गए वोल्टेज के सीधे समानुपाती होती है
d. एक लूप में (किसी बिंदु पर) मिलने वाली सभी विद्युत धाराओं का कुल योग = 0
Q66.भूगर्भीय कक्षा (जियोस्टेशनरी ऑर्बिट) पृथ्वी की सतह से______किलोमीटर दूर है |
a. 38,000
b. 2,950
c. 36,000
d. 2,200
Q67. सेल (बैटरी) किस भाग में ऑक्सीकरण होता है ?
a. इलेक्ट्रोलाइट (वैद्युत अपघटय)
b. कैथोड
c. एनोड
d. कंटेनर
Q68. In PA system a____is used to adjust the amplitude of different frequencies to achieve the desired quality of sound output.
a. Equaliser
b. Amplifier
c. Attenuator
d. filter
Q69. Why crystal receiver has poor selectivity?
a. No battery is used
b. No loud speaker is used
c. No tuned circuit is used
d. It has long antenna
Q70.मॉडुलेशन का एक लाभ का प्रयोग है।
a. अपेक्षाकृत छोटे एंटीना
b. अपेक्षाकृत छोटे परिपथ
c. अपेक्षाकृत काम ऊर्जा
d. निम्नतर बैंडविड्थ
Q71.एमीटर की रेंज बढ़ाने के लिए प्रयुक्त शंट प्रतिरोध का क्या कार्य होता है?
a. मीटर रेसिस्टेंस को बढ़ाता है
b. अतिरिक्त विद्युत धारा को बाईपास करता है
c. पीएफ (पावर फैक्टर) बढ़ता है
d. अतिरिक्त वोल्टेज को विभाजित करता है
Q72. नीचे दिए गए विकल्पों में से सीसी कॉन्फिगरेशन की विशेषताओं की पहचान करें
a. निम्नतम इनपुट प्रतिबाधा तथा निम्नतम वोल्टेज लाभ
b. उच्चतम इनपुट प्रतिबाधा तथा उच्चतम धारा लाभ
c. निम्नतम इनपुट प्रतिबाधा तथा उच्चतम वोल्टेज लाभ
d. उच्चतम इनपुट प्रतिबाधा तथा उच्चतम वोल्टेज लाभ
Q73. जब किसी संचार में एक ही चैनल पर दो पक्षों को एक ही चैनल पर दो पक्षों को एक साथ बोलने और सुनने की अनुमति प्रदान की जाती है, तो उसे क्या कहा जाता है?
a. हाफ डुप्लेक्स
b. बाईप्लेक्स
c. फुल डुप्लेक्स
d. सिम्प्लेक्स
Q74. What is a wave trap?
a. Wide band amplifier
b. Resonance circuit
c. High pass filter
d. Low pass filter
Q75. When a transistor is biased such that its base current than zero and its collector to emitter voltage is less than 0.2 V, operating in the________region.
a. Breakdown
b. Saturation
c. Active
d. Cut-off