RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-98)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-98)
1. ‘कोशिका’ शब्द का निर्माण किसने किया?
(a) हाल्डेन
(b) हक्सले
(c) मैण्डल
(d) रॉबर्ट हुक
2. अफ्रीका के किस अश्वेत राष्ट्र को सर्वप्रथम स्वाधीनता मिली?
(a) केन्या
(b) घाना
(c) जाम्बिया
(d) इथियोपिया
3. थाइरॉयड हार्मोन की न्यूनता से कौन-सा रोग होता है?
(a) बौनापन
(b) गलगण्ड
(c) एक्रोमैगाली
(d) एडीसन
4. घरेलू मक्खी के कारण कौन-सा रोग होता है?
(a) मधुमेह
(b) हैजा
(c) कैंसर
(d) मलेरिया
5. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम आधिकारिक रूप से किस वर्ष शुरू किया गया?
(a) सन् 1952 में
(b) सन् 1953 में
(c) सन् 1954 में
(d) सन् 1955 में
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. एक अश्व-शक्ति किसके समान है?
(a) 1 किलोवाट
(b) 1 वाट
(c) 1 जूल
(d) 746 वाट
7. सिखों के किस गुरु ने अमृतसर शहर की स्थापना की थी?
(a) रामदास
(b) अमरदास
(c) अर्जुनदेव
(d) हरिराम
8. दिल्ली के लाल किले का प्रारम्भिक नाम क्या था?
(a) किला-ए-शाहजहाँ
(d) किला-ए-मुबारक
(c) किला-ए-जन्नत
(d) किला-ए-हिन्द
9. भारत के किस प्रदेश की जनजातीय जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) बिहार
(b) असोम
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
10. विश्व में सर्वाधिक बॉक्साइट उत्खनित करने वाला देश है
(a) भारत
(d) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैण्ड