वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-91)


RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-91)

1. वायुमण्डलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है

(a) गुरुत्व द्वारा
(b) पवनों द्वारा
(c) बादलों द्वारा
(d) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा

2. पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है

(a) घर्षण को बढ़ाना
(b) गतिज घर्षण को बेल्लन घर्षण में बदलना
(c) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
(d) मात्र सुविधा के लिए

3. ‘धक्का-सह’ प्राय: स्टील के बनाए जाते हैं क्योंकि

(a) वह भंगुर नहीं होता
(b) उसकी प्रत्यास्थता कम होती है
(c) उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है
(d) उसमें कोई तन्य गुण नहीं होता

4. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था

(a) मानिआक
(b) एनिआक
(c) यूनिवाक
(d) एडसाक

5. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है

(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) VAN

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. निम्नलिखित में से किस पशु का चित्र अधिकांश सिन्धु मुहरों पर पाया जाता है?

(a) हाथी
(b) कुबड़युक्त साण्ड
(c) एक श्रृंगी पशु
(d) गैण्डा

7. मेसोपोटामिया को निर्यात किए जाने वाले अधिकांश सिन्धु मनके किस चीज के बने होते थे?

(a) स्टीयटाइट (मुलायम पत्थर) के
(b) मिट्टी के
(c) कार्नेलियन के
(d) संगयशब के

8. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कौन है?

(a) IMF
(b) World Bank
(c) WTO
(d) IFC

9. कार्बन-14 से किसकी आयु का पता चलता है?

(a) भवन
(b) जीवाश्म
(c) चट्टान
(d) पर्वत

10. भारत का पहला वैज्ञानिक उपग्रह कौन-सा है, जो परिक्रमा में गया?

(a) आर्यभट्ट
(b) रोहिणी
(c) इनसेट
(d) भास्कर

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (c) 4. (c) 5. (b) 6. (c) 7. (c) 8. (c) 9. (b) 10. (a)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in