RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-90)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-90)
1. कार की ‘हेड लाइट’ में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) समतल
(b) गोलीय उत्तल
(c) परवलयाकार
(d) समतल उत्तल
2. पानी से भरे गिलास में बर्पâ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल क्या होगा?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
3. दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक क्या होगा?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
4. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग खाद्य परिरक्षक के रूप में किया जाता है?
(a) सोडियम बेन्जोएट
(b) वैâल्सियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) वैâल्सियम ऑक्साइड
5. बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना किसको प्रदर्शित करता है?
(a) वर्षा
(b) तूफान
(c) हिमपात
(d) स्वच्छ मौसम
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है?
(a) यूरिया
(b) ग्लूकोज
(c) प्रâक्टोज
(d) सुक्रोज
7. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से कौन-सी गैस पाई जाती है?
(a) क्लोरीन
(b) हाइड्रोजन
(c) एथिलीन
(d) मीथेन
8. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अभेघ बनाता है?
(a) कौलेजन
(b) मेलानिन
(c) किरेटिन
(d) काइटिन
9. सबसे शुद्धतम जल कौन-सा है?
(a) समुद्र जल
(b) वर्षा जल
(c) नदी जल
(d) वुँâआ जल
10. शुद्ध जल क्या होता है?
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) अम्लीय और क्षारीय