RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-75)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-75)
1. निम्नलिखित में से वह कम्पनी कौन - सी है , जो 5 नवंबर से प्रारम्भ करके स्थायी लाइन टेलीफोन सेवाएं उपलब्ध करती है ?
(a) हच्चिसन एस्सार
(b) बी. पी. एल। टेलिनेट
(c) टाटा इण्डिकॉम
(d) एम. टी. एन. एल
2. यदि कोई दण्ड चुम्बक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए, तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) दोगुनी हो जाएगी
(b) आधी हो जाएगी
(c) शून्य हो जाएगी।
(d) यथावत रहेगी।
3. योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
(a) 15 मार्च, 1951
(b) 15 मार्च1950
(c) 1 अप्रैल, 1951
(d) 1 अप्रैल, 1950
4. संविधान के 42वें संशोधन से किस विषय को राज्य सूची से समवर्ती सूची में हस्तान्तरित किया गया?
(a) कृषि
(c) शिक्षा
(b) सिंचाई
(d) व्यापार
5. ‘इण्डिया ब्रांडईक्विटी फंड का प्रयोजन है।
(a) आवक पर्यटन को बढ़ावा देना
(b) मेड इन इण्डिया' को गुणवत्ता का लेबल बनाया
(c) व्यापार मेलों का आयोजन करना
(d) सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर को जोखिम पूंजी उपलब्ध कराना
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. 3 से गुणा करके बनी 100 और 200 के बीच की सभी प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा ?
(a) 5000
(b) 4950
(c) 4980
(d) 4900
7. यदि 232 को 5 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल कितना होगा ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
9. सरल कीजिए
10. दो भिन्नो का गुणनफल 14 /15 तथा भागफल 35/24 है। इनमे से बढ़ी भिन्न है
(a) 7/4
(b) 7/6
(c) 7/3
(d) 4/5