वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-74)


RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-74)

1. ‘मरीचिका एक उदाहरण है।

(a) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(b) केवल प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(७) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(d) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का

2. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना

(a) व्यतिकरण
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
(d) प्रकीर्णन

3. निम्न में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट का एक मुख्य बन्दरगाह (पत्तन) है?

(a) कांडला
(b) विशाखापत्तनम
(c) करीकल
(d) पाण्डिचेरी पुदुचेरी

4. पेन्टियम चिप के सृजन से निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति जुड़ा

(a) अरुण नेत्रवल्ली
(b) सबीर भाटिया
(c) सी. कुमार पटेल
(d) विनोद घाम

5. भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली को कब अपनाया था?

(a) 2004 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) 2007 में

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. ‘कॉडनिम्न में से किसकी किस्म है?

(a) बकरी
(b) मछली
(c) फसल
(d) प्रवाल (कोरल)

7. ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी।

(a) मौलाना अहमद अली
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) आगा खान
(d) हमीम अजमल खान

8. स्वर्णिम क्रान्ति किससे सम्बन्धित है?

(a) रेशम कीटपालन
(b) उद्यान कृषि
(c) मधुमक्खीपालन
(d) अंगूरोत्पादन

9. हीलियम से भरा गुब्बारा वायु में उड़ने लगता है, क्योंकि

(a) वायु से गुब्बारे को ऊपर उठने का बल मिलता है
(b) गुब्बारा भारहीन हो जाता है।
(c) हीलियम का घनत्व वायु से कम होता है।
(d) हीलियम गुब्बारे के नीचे से वायु को हटा देता है।

10. कोई व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी यन्त्रों में अन्तर क्या देखकर जान सकता है?

(a) लम्बाई
(b) रग
(c) लेन्स का आकार
(d) लेन्स की लम्बाई और आकार
 

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1.(c) 2.(d) 3.(b) 4.(b) 5.(b) 6.(b) 7.(c) 8.(b) 9.(c) 10.(d)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in