RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-73)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-73)
1. धनिया में उपयोगी अंश होते हैं
(a) मूल और पत्ते
(b) पत्ते और पुष्प
(c) पत्ते और सूखे फल
(d) पुष्प और सूखे फल
2. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई करेन्सी नोटों की निम्नलिखित महात्मा गाँधी श्रृंखलाओं में से वह शृंखला कौन-सी है जिस पर 'पारिस्थितिकी निरुपित है?
(a) रू. 500
(b) रू .100
(c) रू .50
(d) रू .5
3. भारत में वैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 1909 ई0 में
(b) 1935 ई0 में
(c) 1919 ई0 में
(d) 1945 ई0 में
4. कौन 'यंग इण्डिया' और हरिजनका सम्पादक था?
(a) नेहरू
(b) अम्बेड़कर
(c) महात्मा गाँधी
(d) सुभाषचन्द्र बोस
5. निम्न में से किसने तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) बीआरअम्बेडकर
(b) एमएम. मालवीय
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) गाँधीजी
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है?
(a) ईमू
(b) शुतुरमुर्ग
(c) एल्बैट्रॉस
(d) साइबेरियाई सारस
7. रिहन्द बाँध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है?
(a) गुजरात और महाराष्ट्र
(b) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश और बिहार
(d) केरल और कर्नाटक
8. भारत में समस्त अन्तरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केन्द्र एमसीएफ (मास्टर कन्ट्रोल फेसिलिटी) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हैदराबादआन्ध्र प्रदेश
(b) थुम्बाकेरल
(c) श्रीहरिकोटाआन्ध्र प्रदेश
(d) हसनकर्नाटक
9. भारत में सबसे लम्बी सिंचाई नहर कौन-सी है?
(a) सरहिन्द नहर
(b) यमुना नहर
(c) इन्दिरा गाँधी नहर
(d) पूर्वी कोसी नहर
10. मोनेलाइट बालू में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?
(a) पोटेशियम
(b) यूरेनियम
(c) थोरियम
(d) सोडियम