RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-71)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-71)
1. दिल्ली सल्तनत में इक्ता प्रणाली का प्रारम्भ किसने किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इत्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन
2. निम्नलिखित में से एक संगीतकार कौन है जो बधिर (बहरा) था?
(a) बीथोवन एल. वी.
(b) बारव जे. एस
(c) रिचार्ड स्ट्रॉस
(d) जेहान्स ब्रम्स
3. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 18 वर्ष
4. किसने कहा था, "अच्छा नागरिक अच्छा राज्य बनाता है और बुरा नागरिक बुरा राज्य बनाता है?
(a) प्लेटो
(b) रूसो
(c) अरस्तू
(d) लास्की
5. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गंवा देगा यदि वह सत्रों से निरन्तर अनुपस्थित रहे।
(a) 45 दिन तक
(b) 60 दिन तक
(c) 90 दिन तक
(d) 365 दिन तक
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. भारत में अवशिष्ट शक्तियाँ निहित हैं।
(a) केन्द्रीय सरकार में
(b) राज्य सरकार में
(c) केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों में
(d) स्थानीय शासन में
7. बुद्ध को प्रबोध कहीं प्राप्त हुआ था?
(a) सारनाथ
(b) बोधगया
(c) कपिलवस्तु
(d) राजगृह
8. किस मुगल सम्राट को जिन्दापीर' कहा जाता था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
9 लोदी वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम राजधानी को दिल्ली से आगरा स्थानान्तरित किया?
(a) सिकन्दर लोदी
(b) बहलोल लोदी।
(c) जहाँगीर लोदी
(d) दौलत खाँ लोदी
10, पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है?
(a) लैब्राडोर धारा
(b) गल्फ स्ट्रीम
(c) कैनेरी धारा उत्तर
(d) उत्तर विषुवतीय धारा