RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-57)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-57)
1. 85 मीटर लम्बी एक छड़ को दो भागों में बाँटा गया है यदि एक भाग दूसरे का 2/3 है, तो लम्बे भाग की लम्बाई (मी में) है।
(a) 34
(b) 85
(c) 170/3
(d) 51
2. 710 में सबसे छोटी कौन-सी संख्या जोड़ी जाएजिससे योगफल एक पूर्ण घन संख्या प्राप्त हो ?
(a) 29
(b) 19
(c) 11
(d) 21
3. यदि XX√X = (X√X)x हो तो वे बराबर होगा
(a) 4/9
(b) 2/3
(C) 9/4
(d) 3/2
4. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी संख्या 99 से पूर्णतः विभाजित होगी ?
114345, 2462494135792, 913464
(a) 114345
(b) 3572404
(c) 145792
(d) 913464
5. किसी परीक्षा में, 80% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 85% गणित में तथा 75% दोनों विषयों अंग्रेजी तथा गणित में उत्तीर्ण हुए। यदि 40 विद्यार्थी इन दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों, तो परीक्षार्थियों की कुल संख्या कितनी थी ?
(a) 200
(b) 400
(c) 600
(d) 800
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. दो उम्मीदवारों के मध्य होने वाले किसी चुनाव में पहले उम्मीदवार को कुल वैद्य मतों के 80% मत मिले। यदि कुल 180000 मतों में 10% मत अवैध घोषित किए गए हों, तो दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में कितने वैध मत पढ़े
(a) 31400
(b) 3100
(c) 32400
(d) 32420
7. यदि किसी सम्पदा के 4/5 भाग का मूल्य रू. 16800 है तो सम्पदा के 3/4 भाग का मूल्य होगा
(a) रू.9000
(b) रू. 900
(c) रू. 72000
(d) रू. 21000
8. एक मकान तथा दुकान से प्रत्येक को एक लाख रू में बेचा गया मकान पर 20 % की हानि तथा दुकान पर 20 % का लाभ रहा। कुल सौदे का परिणाम रहा
(a) न लाभ न हानि
(b) रू 1/24 लाख का लाभ
(c) रू 1/24 लाख का लाभ
(d) रू 1/18 लाख का लाभ
9. एक विद्यार्थी दस 2 - अंकीय संख्याओं का औसत ज्ञात करता है। संख्याओं की नकल करने में वह गलती से एक संख्या को उसके परस्पर बदले हुए अंको वाली संख्या लिख लेता है। परिणामस्वरूप उसका उत्तर सही उत्तर से 1.8 कम आता है। जिस संख्या को लिखने में उसने गलती की थी, उसके अंको का अंतर होगा
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
10. 4 तथा 64 जा मध्यानुपाती है
(a) 16
(b) 34
(c) √68
(d) 60