वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-34


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-34


1. संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ?

उत्तर. धारा 356

2. प्रोटोन की खोज किसने की थी ?

उत्तर. रुदेरफोर्ड

3. भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ?

उत्तर. तारापुर

4. शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ?

उत्तर. रवीन्द्रनाथ टैगोर

5. अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ?

उत्तर. 1969

6. गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ?

उत्तर. महापरिनिर्वाण

7. प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ?

उत्तर. 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु

8. सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ?

उत्तर. 6000 डिग्री सेल्सिअस

9. सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ?

उत्तर. अफ्रीका

10. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ?

उत्तर. 73वें

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ?

उत्तर. उपराष्ट्रपति

12. किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ?

उत्तर. 80, उत्तर प्रदेश

13. भगवान महावीर का जन्म क0हाँ हुआ ?

उत्तर. कुंडाग्राम (वैशाली)

14. चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ?

उत्तर. 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क

15. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ?

उत्तर. 23.5 डिग्री

16. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?

उत्तर. 21 %

17. वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?

उत्तर. 0.03%

18. ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?

उत्तर. 1.676 मी.

19. भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ?

उत्तर. सोनपुर (बिहार)

20. 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ?

उत्तर. उत्तर और दक्षिण कोरिया

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in