वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-29


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-29


1. अयोध्या किस नदी के किनारे है ?

उत्तर. सरयू

2. जयपुर की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर. आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने

3. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ?

उत्तर. 1951 में

4. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?

उत्तर. फुटबॉल

5. सन 1907 में शुरु किया गया साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया ?

उत्तर. रुडयार्ड किपलिंग

6. किसके शासनकाल में मोरक्को का यात्री इब्नबतूता भारत आया ?

उत्तर. मोहम्मद बिन तुगलक

7. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?

उत्तर. डॉ.भीमराव अम्बेडकर

8. ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ के लेखक कौन थे ?

उत्तर. कालिदास

9. श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर. 1 मई

10. ‘ओडिसी’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

उत्तर. ओड़िसा

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

उत्तर. सतलुज

12. भारत का क्षेत्रफल कितना है ?

उत्तर. 32,87,263 वर्ग कि.मी.

13. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ?

उत्तर. 6 अगस्त 1945 को

14. राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ?

उत्तर. संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य

15. हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ?

उत्तर. धर्मवीर

16. उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ?

उत्तर. देशांतर रेखा

17. महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ?

उत्तर. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा

18. भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ?

उत्तर. चावल

19. थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर. 15 जनवरी

20. राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ?

उत्तर. जैन धर्म

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in