वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-15


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-15


1. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ?

उत्तर. हाइड्रोजन

2. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?

उत्तर. शुक्र

3. सौरमंडल की आयु कितनी है ?

उत्तर. 6 अरब वर्ष

4. कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?

उत्तर. हेली पुच्छल तारा

5. पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?

उत्तर. 15 करोड़ किलोमीटर

6. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ?

उत्तर. 500 सेकंड

7. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ?

उत्तर. 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में

8. कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ?

उत्तर. हार्डवेयर

9. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ?

उत्तर. रेडान

10. मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ?

उत्तर. थोरियम

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ?

उत्तर. थायराइड

12. संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?

उत्तर. व्हेल मछली

13. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ?

उत्तर. लैंड स्टेन

14. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?

उत्तर. बॉक्साइट

15. पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?

उत्तर. स्पुतनिक-1

16. किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?

उत्तर. डायनेमो

17. कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?

उत्तर. RAM-Random Excess Memory

18. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ?

उत्तर. भूकंप की तीव्रता

19. भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ?

उत्तर. एल्युमीनियम

20. किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ?

उत्तर. शुक्र

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in