सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-15
सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-15
1. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ?
उत्तर. हाइड्रोजन
2. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?
उत्तर. शुक्र
3. सौरमंडल की आयु कितनी है ?
उत्तर. 6 अरब वर्ष
4. कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?
उत्तर. हेली पुच्छल तारा
5. पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?
उत्तर. 15 करोड़ किलोमीटर
6. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ?
उत्तर. 500 सेकंड
7. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ?
उत्तर. 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में
8. कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ?
उत्तर. हार्डवेयर
9. कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ?
उत्तर. रेडान
10. मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ?
उत्तर. थोरियम
Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
11. शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ?
उत्तर. थायराइड
12. संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?
उत्तर. व्हेल मछली
13. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ?
उत्तर. लैंड स्टेन
14. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?
उत्तर. बॉक्साइट
15. पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?
उत्तर. स्पुतनिक-1
16. किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
उत्तर. डायनेमो
17. कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?
उत्तर. RAM-Random Excess Memory
18. रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ?
उत्तर. भूकंप की तीव्रता
19. भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ?
उत्तर. एल्युमीनियम
20. किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ?
उत्तर. शुक्र