वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-1


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-1


1. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?

उत्तर. अरुणाचल प्रदेश

2. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?

उत्तर. विटामिन C

3. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?

उत्तर. चीन

4. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?

उत्तर. विटामिन A

5. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?

उत्तर. रजिया सुल्तान

6. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?

उत्तर. भगत सिंह ने

7. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?

उत्तर. 1919 ई. अमृतसर

8. सांडर्स की हत्या किसने की थी ?

उत्तर. भगत सिंह

9. माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?

उत्तर. संतोष यादव

10. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?

उत्तर. दयानंद सरस्वती

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ?

उत्तर. स्वामी विवेकानंद

12. हवा महल कहाँ स्थित है ?

उत्तर. जयपुर

13. सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ?

उत्तर. बैसाखी

14. नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ?

उत्तर. सुभाष चंद्र बोस

15. महाभारत के रचियता कौन हैं ?

उत्तर. महर्षि वेदव्यास

16. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर. डॉ. भीमराव अंबेडकर

17. ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?

उत्तर. जापान

18. ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?

उत्तर. केरल

19. सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?

उत्तर. शुक्र

20. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

उत्तर. बोधगया

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in