वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(अधिसूचना) आरआरबी एनटीपीसी (पूर्व स्नातक) परीक्षा RRB NTPC (Under Graduate) HINDI CEN No. 07/2025



(अधिसूचना) आरआरबी एनटीपीसी (पूर्व स्नातक) परीक्षा RRB NTPC (Under Graduate) HINDI CEN No. 07/2025



रिक्तियों का विवरण :

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

शैक्षणिक योग्यता :

आयु सीमा :

रिक्त सारणी में दिए गए सभी निर्धारित पद (पदों) के लिए न्यूनतम तथा अधिकतम आयु का आकलन 01.01.2026 के तिथि के अनुसार किया जाएगा 

7 वें सीपीसी के स्तर -2 तथा स्तर-3 के लिए उम्मीदवार के जन्मतिथि नीचे  तिथियों  के बीच होगी  

परीक्षा शुल्क :

आरक्षण :

सीधा (वर्टिकल) आरक्षण  : 

  • इस केंद्रीकृत रोजगार सूचना में अनुसूचित जाति  (अजा), अनुसूिचत जनजाति (अजजा), अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव)– गैर क्रीमी  लेयर (एनसीएल) तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) के संबंध में यथा लागू एवं स्वीकार्य तथा विद्यमान नियमों  के तहत माँगकर्ता  रेलवे द्वारा दी गई सूचना, रिक्त तालिका में  गए किये उल्लेख  के अनुसार सीधा (वर्टिकल) आरक्षण  व आर्थिक  गई है।
  • किसी भी समुदाय के सभी उम्मीदवारों अनारक्षित उम्मीदवारों के मापदण्डों  को पूरा किए जाने की शर्त  पर अनारक्षित रिक्तिओ के प्रति विचारणीय होंगे। तथापि विशिष्ट समुदायों  (अनुसूिचत जाति / अनुसूिचत जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव)– गैर क्रीमी  लेयर (एनसीएल) के  लिए निर्दिस्ट रिक्तियों  के प्रति केवल सम्बद्ध उम्मीदवारों के सम्बन्ध में ही विचार किया जाएगा 

ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण :

वे उम्मीदवार जो अनुसूिचत जाति / अनुसूिचत जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव) आरक्षण योजना के अंतर्गत नहीं आते और जिनके पारिवारिक सकल वार्षिक आय  8 लाख (आठ लाख रूपये) से कम है, उनकी  पहचान (ईडब्ल्यूएस) का आरक्षण का लाभ मिल सके। आय में आवेदन किये गए  वर्ष से पहले के  वित्तीय वर्ष में सभी स्त्रोत , यानी वेतन, कृषि ,व्यवसाय पेशे आदि से की गई  आय भी शामिल होगी। साथ ही, उन उम्मीदवारों को पहचान ईडब्ल्यूएस के रूप में नहीं की जाएगी जिनके परिवार के पास निम्नलिखित में से कोई भी संपत्ति होगी , चाहे उसकी पारिवारिक आय कुछ भी हो :

i. 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि  भूमि  ;
ii. 1000 वर्ग फिट या उससे अधिक का आवासीय फ्लैट  ;
iii. अधिसूिचत नगरपालिकों  में  100 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड ;
iv. अधिसूचित नगरपालिकों के अलावा अन्य क्षेत्रो में  200 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड। 

प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) :

(प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-7/2025



परीक्षा के अवधि (मिनट में)

प्रश्नो की संख्या (प्रत्येक 1 अंक) से 

प्रश्नो की कुल संख्या

सामान्य जागरूकता गणित सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति

90*

40

30

30

100

उपर्युक्त सारणी में दिए गया खंडवार विभाजन केवल सांकेतिक है और वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन हो सकता है वहां नकारात्मक अंकन होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएगें 

टाइपिंग कौशल परीक्षा :

वरिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा लिपिक सह टंकक,वरिष्ठ समयपाल,कनिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा सहायक सह टंकक के पद लिए अर्हक प्रकति की टंकण कौशल परीक्षा (टंकण कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएगे) आयोजित की जाएगी,इसके लिए प्रत्येक समुदाय के लिए रिक्तियों की संख्या के 8 गुना के बराबर उम्मीदवारों के बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को केवल पर्सनल कम्प्यूटर पर संपादन उपकरण और वर्तनी जाँच सुविधा के बिना अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) या हिंदी में 25 (WPM) टाइप करने में सक्षम होना चाहिए। हिंदी में टंकण कौशल परीक्षा के लिए आने वाले के दिशा निर्देश के लिए करती देव और मंगल फॉण्ट को पर्सनल कम्प्यूटर पर टंकण कौशल परीक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। द्वितीय चरण सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर केवल  टीएसटी में आर्हता प्राप्त उम्मीदवारों की मेरिट बनाई जाएगी। 

महत्वपूर्ण तिथियां एवं समय :

Click Here for Full Hindi NTPC Notification PDF

Click Here for Apply Online

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

Disclaimer: RRB EXAM PORTAL वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

NEW!  RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY

NEW!  RRB NTPC EXAM CBT Online Test SeriesWith FREE DEMO Test