वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB ALP मनोवैज्ञानिक परीक्षण / साइकोलॉजिकल टेस्ट (CBAT) का विस्तृत विश्लेषण

RRB ALP मनोवैज्ञानिक परीक्षण / साइकोलॉजिकल टेस्ट (CBAT) का विस्तृत विश्लेषण:

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित ALP साइको टेस्ट (CBAT) चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण है, जो CBT 1 और CBT 2 के बाद होता है। यह टेस्ट उम्मीदवारों की मानसिक सतर्कता, निर्णय लेने की क्षमता, दबाव में काम करने की योग्यता और सुरक्षा से जुड़े निर्णय लेने की क्षमता को परखता है। यह टेस्ट केवल क्वालिफाइंग नेचर का है; इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते।

परीक्षा की संरचना (Structure):

CBAT में कुल 5 टेस्ट बैटरियां होती हैं, जिनमें प्रत्येक बैटरी एक विशेष मानसिक कौशल को जांचती है:

टेस्ट बैटरी क्या जांचा जाता है उदाहरण प्रश्न
मेमोरी टेस्ट   याददाश्त और रीकॉल मैप या नंबर-पिक्चर जोड़ियों को याद रखना
फॉलोइंग डाइरेक्शन टेस्ट निर्देशों को समझना और लागू करना अक्षरों की श्रृंखला पर निर्देश लागू करना
डेप्थ परसेप्शन टेस्ट स्थानिक (spatial) और गहराई की समझ ब्लॉकों की गहराई या संपर्क पहचानना
कंसंट्रेशन टेस्ट ध्यान और एकाग्रता नंबर या सिंबल की जोड़ियों की तुलना करना
परसेप्चुअल स्पीड टेस्ट पैटर्न या ऑब्जेक्ट पहचानने की गति ग्रिड में सिंबल या ऑब्जेक्ट को पहचानना

प्रत्येक सेक्शन का विश्लेषण:

1. मेमोरी टेस्ट:

उम्मीदवारों को सीमित समय में कोई मैप, पिक्चर-नंबर जोड़ियां या पैटर्न याद करना होता है। बाद में उनसे वही जानकारी बदलकर पूछी जाती है, जैसे—“नंबर 5 किस पिक्चर के साथ था?” या “मैप में पोस्ट ऑफिस कहाँ था?” यह याददाश्त और तुरंत रीकॉल की क्षमता को परखता है।

2. फॉलोइंग डाइरेक्शन टेस्ट:

इसमें किसी अक्षर या नंबर की श्रृंखला दी जाती है, और उस पर निर्देश लागू करने होते हैं, जैसे—“तीसरे अक्षर को ‘Z’ से बदलें” या “पहला अक्षर अंत में रखें।” यह निर्देशों को समझने और सही तरीके से लागू करने की योग्यता जांचता है।

3. डेप्थ परसेप्शन टेस्ट:

इसमें ब्लॉकों या क्यूब्स के चित्र दिए जाते हैं। उम्मीदवारों को यह बताना होता है कि कौन सा ब्लॉक किससे सटा है, कौन सा टॉप पर है, या कितने ब्लॉक बेस को छू रहे हैं। यह स्थानिक समझ और गहराई पहचानने की क्षमता मापता है।

4. कंसंट्रेशन टेस्ट:

इसमें नंबर या सिंबल की जोड़ियों को जल्दी-जल्दी देखकर बताना होता है कि वे एक जैसे हैं या अलग। यह ध्यान केंद्रित करने और डिटेल्स पर फोकस करने की क्षमता को परखता है।

5. परसेप्चुअल स्पीड टेस्ट: 

इसमें ग्रिड या लाइन में कई सिंबल या ऑब्जेक्ट होते हैं, जिसमें से सही या मिलते-जुलते सिंबल को पहचानना होता है। यह विजुअल प्रोसेसिंग स्पीड और सटीकता जांचता है।

महत्वपूर्ण तथ्य:

  • हर बैटरी में कम-से-कम 42 अंक लाना जरूरी है। कोई कैटेगरी छूट नहीं है।

  • नेगेटिव मार्किंग नहीं है। गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं कटेगा।

  • समय सीमा: हर सेक्शन के लिए 5–10 मिनट का समय मिलता है।

  • भाषा: टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है।

  • प्रश्नों की संख्या: हर बैटरी में 15–25 प्रश्न होते हैं।

CBAT की उपयोगिता:

ALP की जिम्मेदारी में सतर्कता, निर्णय लेने की तेजी, स्थानिक जागरूकता और निरंतर एकाग्रता बेहद जरूरी है। यही कारण है कि यह साइको टेस्ट इन सभी क्षमताओं को परखता है, ताकि केवल योग्य उम्मीदवार ही चयनित हों।

नोट:

  • परीक्षा में सफल होने के लिए सभी बैटरियों में क्वालिफाइ करना जरूरी है।

  • तैयारी के लिए मॉक टेस्ट, पुराने प्रश्न-पत्र और ब्रेन ट्रेनिंग ऐप्स का उपयोग करें।

  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें।

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in