रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 197
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 197
1. जब स्वतन्त्रता की माउन्टबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) आचार्य जे.बी. कृपलानी
2. संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 26 वर्ष
3. यह विचार किसने विकसित किया था कि ‘‘साधन ही उद्देश्यों का औचित्य बनाते हैं’’ ?
(a) कौटिल्य
(b) राजा राम मोहन राय
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(d) महात्मा गाँधी
4. किसने कहा था कि ‘‘स्वाद का वास्तविक स्थान जिह्वा नहीं, बल्कि मन है’’ ?
(a) अरविन्द घोष
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) स्वामी विवेकानन्द
5. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम से किए गए थे ?
(a) 38वाँ संशोधन अधिनियम, 1975
(b) 40वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(c) 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44वाँ संशोधन अधिनियम, 1979
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (d) 2. (c) 3. (a) 4. (d) 5. (c)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|