रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 189
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 189
1. यदि कोई व्यक्ति आज 20 दिसम्बर, 1998 को अपना जन्म दिवस मना रहा है, तो अगला जन्मदिन वह सप्ताह के किस दिन मनाएगा ?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) शुक्रवार
निर्देश (2–5): इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नीचे दी गई जानकारी कर अध्ययन किजिये?
A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुँह करके एक गोलाकार मेज के गिर्द बैठे हैं, जरूरी नहीं कि उसी क्रम में F A के बाएँ को चैथे स्थान पर और C के दाएँ को दूसरे स्थान पर है । B, A के बाएँ को दूसरे स्थान पर है और A, G की दायीं बगल में है E, जो B की बगल में नहीं है, D के बाएँ को चैथे स्थान पर है ।
2. निम्न में से कौन–सा सही है ?
(a) F, B के बाएँ को तीसरा है
(b) H, D के बाएँ को तीसरा है
(c) C, B के बाएँ को तीसरा है
(d) E, F के बाएँ को तीसरा है
3. G के सम्बन्ध में H का स्थान कौन–सा है ?
(a) दाएँ को पाँचवाँ
(b) बाएँ को तीसरा
(c) दाएँ को तीसरा
(d) बाएँ को चैथा
4. E के दाएँ को दूसरा कौन है ?
(a) D
(b) H
(c) G
(d) A
5. F की दाएँ बगल में कौन है ?
(a) D
(b) H
(c) B
(d) C
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (c) 2. (d) 3. (d) 4. (b) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|