रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 49
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 49
1. पानी से पूरे भरे एक पात्र का भार 28 किग्रा है। जब इस पात्र का 1/4 भाग पानी से भरा होता है, तो उसका भार 19 किग्रा होता है। यदि इसके 2/3 भाग को पानी से भरा जाए, तो इसका भार होगा
(a) 8 किग्रा
(b) 20 किग्रा
(c) 24 किग्रा
(d) 18.6 किग्रा
2. 68 मी लम्बाई तथा 51 मी चौड़ाई वाले एक हॉल के फर्श को आच्छादित करने के लिए कम-से-कम कितनी वर्गाकार टाइलों की आवश्यकता होगी ?
(a) 17
(b) 12
(c) 4
(d) 3
3. संख्या 3101में इकाई के स्थान पर आने वाला अंक होगा
(a) 1
(b) 9
(c) 7
(d) 3
4. एक दीवार-घड़ी 6 बजे घण्टों की संख्या प्रर्दिशत करने के लिए टन-टन करने में 6सेकण्ड का समय लेती है। 11बजे घण्टों की संख्या प्रदर्शित करने के लिए टन-टन करने में यह कितना समय लेगी ?
(a) 10 सेकण्ड
(b) सेकण्ड
(c) 11 सेकण्ड
(d) 12 सेकण्ड
5. अनुक्रम 105, 85, 60, 30, –45, –90 की गलत संख्या है
(a) 85
(b) 0
(c) 60
(d) – 45
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (c) 2. (b) 3. (d) 4. (d) 5. (b)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|