रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 16
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 16
1. एक वृत्त, जिसकी त्रिज्या 6 सेमी है, के क्षेत्रफल को दो संकेन्द्री वृत्तों द्वारा समद्विभाजित किया गया है। सबसे छोटे वृत्त की त्रिज्या की माप होगी
(a) 2√3 सेमी
(b) 2√6 सेमी
(c) 2 सेमी
(d) 3 सेमी
2. उस घन का आयतन (घन सेमी में), जिसके विकर्ण की माप 4√3सेमी है, होगा
(a) 16
(b) 27
(c) 64
(d) 8
3. धातु के कुछ ठोस लम्ब वृत्तीय शंकुओं, जिनमें से प्रत्येक के आधार की त्रिज्या 3 सेमी और ऊँचाई 4 सेमी है, को पिघलाकर 6 सेमी त्रिज्या का एक ठोस गोला बनाया जाता है। लम्ब वृत्तीय शंकुओं की संख्या क्या होगी?
(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 6
4. एक लम्ब वृत्तीय शंकु की ऊँचाई में 200% की वृद्धि और उसके आधार के अर्धव्यास में 50% की कमी करने पर उस शंकु के आयतन में
(a) 25% की वृद्धि होगी
(b) 50% की वृद्धि होगी
(c) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) 25% की कमी होगी
5. यदि दो शंकुओं के आयतनों का अनुपात 2 : 3 है और उनके आधारों की त्रिज्याओं का अनुपात 1 : 2 हो, तो उनकी ऊँचाइयों का अनुपात क्या होगा?
(a) 3 : 8
(b) 8 : 3
(c) 4 : 3
(d) 3 : 1
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (d) 2. (c) 3. (b) 4. (d) 5. (b)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|