रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 14
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 14
निर्देश– ( प्रश्न 1 से 4 ) निम्नलिखित कथन पर आधारित हैं–
एक घनाकार दो संलग्न फलकों पर लाल रंगा है, दो विपरीत फलकों पर पीला और दो शेष फलकों पर हरा रंगा है । उसको समान आकार के 64 छोटे घनाकारो में काटा गया है ।
1. कितने घनाकार सभी फलकों पर रंगे हैं ?
(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 64
2. कितने घनाकार केवल एक फलक पर रंगे हैं और वह भी पीले रंग से ?
(a) 32
(b) 16
(c) 8
(d) 4
3. 7 x 9 = 976
5 x 9 x 4 = 459
6 x 3 x 8 = ?
(a) 144
(b) 368
(c) 638
(d) 863
4. नीचे की श्रृंखला में कितने 7 हैं, जिनके पहले आनेवाले युग्मों के गुणनफल उसके बाद आनेवाले अंकयुग्मों के गुणनफल से अधिक?
5372471456727398768754763747273
(a) 4
(b) 5
(c) पॉच से अधिक
(d) 2
5. कितने ऐसे अंक हैं, जिनके बाद उस अंक का वर्ग है ?
2431511839724811939
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (b) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|