रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 10
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 10
1. यदि अनुक्रम a,a – b, a – 2b, a – 3b,....... का 10वाँ पद 20 तथा 20वाँ पद 10 हो, तो इसका वाँ पद क्या होगा?
(a) 10 – x
(b) 20 – x
(c) 29 – x
(d) 30 – x
2. वह कौन-सी सबसे बड़ी संख्या है जिसके द्वारा 3026 तथा 5053 को भाग देने पर शेष क्रमश: 11 तथा 13 होंगे?
(a) 15
(b) 30
(c) 45
(d) 60
3. एक दैनिक मजदूरी पाने वाले श्रमिक को 5,750 रु० पर कुछ दिनों के लिए रखा गया किन्तु उन दिनों में से कुछ में अनुपस्थित रहने के कारण उसे कुल 5,000 रु० दिए गए। उसकी अधिकतम सम्भव दैनिक मजदूरी कितनी थी?
(a) 125 रु.
(b) 250 रु.
(c) 375 रु.
(d) 500 रु.
4. किसी संख्या को 7 से गुणा करने पर गुणनफल में सभी अंक 3 प्राप्त होते हैं। ऐसी सबसे छोटी संख्या है?
(a) 47649
(b) 47719
(c) 47619
(d) 48619
5. यदि किसी संख्या के साठ प्रतिशत का 3/5, 36 के बराबर हो, तो संख्या होगी
(a) 100
(b) 80
(c) 75
(d) 10