रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 07
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 07
1. a के किस (किन) मान (मानों) के लिए x+1/4 √x+a^2 एक पूर्ण वर्ग होगा?
(a) ±1/18
(b) ±1/8
(c) -1/5
(d) 1/4
2. यदि चार लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं के गुणनफल में एक प्राकृत संख्या P जोड़ने पर एक पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त होती हो, तो P का मान होगा.
(a) 8
(b) 4
(c) 2
(d) 1
3. यदि a ≠ b, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) (a+b)/2=√ab
(b) (a+b)/2<√ab
(c) (a+b)/2>√ab
(d) इनमें से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्न 2/3 तथा 3/5 के मध्य स्थित है?
(a) 2/5
(b) 1/3
(c) 1/15
(d) 19/30
5. पाँच अंकों वाली सबसे छोटी कौन-सी संख्या 41 से विभाजित होगी?
(a) 10045
(b) 10004
(c) 10041
(d) 41000
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (d) 5. (b)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|