RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-37
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-37
1. शराब पीकर वाहन चालन के एक ‘श्वसन– परीक्षण’ में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है ?
(a) पोटैशियम डाइक्रोमेट–सल्फ्यूरिक अम्ल (एसिड)
(b) पोटैशियम परामैंगनेट–सल्फ्यूरिक अम्ल (एसिड)
(c) फिल्टर पेपर पर हल्दी (टरमरिक)
(d)सिल्वर नाइट्रेट की परत चढ़ी सिलिका जैल
2. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगाई जाती है :
(a) सोमैटोट्रोपिन
(b) ऑक्सीटोसिन
(c) इण्टरफेरॉन
(d) इन्सुलिन
3. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि कौनसी होती है :
(a) एसडरीनल
(b) थायरॉइड
(c) पैन्क्रियाज
(d) पिट्यूटरी
4. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौनसी होती है :
(a) यकृत
(b) अग्नाशय
(c) अवटुग्रनथि
(d) आमाशय
5. कौनसा हार्मोन ‘‘लड़ो या उड़ो’ होर्मोन कहलाता है ?
(a) इन्सुलिन
(b) एड्रीनेलिन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) ऑक्सीटोसिन