RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-37
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-37
1. सूर्य ग्रहण होता है ?
(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(c) जब पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(d) जब पृथ्वी दीर्घ वृताकार मार्ग पर गति करने लगती है
2. कौन सी परिस्थिति में चन्द्र ग्रहण होता है ?
(a) अर्द्ध चन्द्र
(b) नव चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. चन्द्र ग्रहण कब होता है ?
(a) जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाती है
(b) जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
(c) जब सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है :
(a) उतरी ध्रुव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव पर
(c) दोनों ध्रुवों पर
(d) कर्क रेखा पर
5. ज्वार भाटा सामान्यत: 24 घण्टे में कितनी बार आता है:
(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) एक बार भी नहीं
आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(a), 2(c), 3(b), 4(c), 5(c)