RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (दिशा ज्ञान परीक्षण) - 36
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (दिशा ज्ञान परीक्षण) - 36
1. प्रश्न में प्रारंभिक स्थान, अंतिम स्थान के मुकाबले किस दिशा में है ?
(a) उत्तर–पूरब
(b) दक्षिण–पूरब
(c) उत्तर–पश्चिम
(d) इनमें से कोई नहीं
2. अनु प्रारंभ में 20 मीटर उत्तर जाती है । फिर 30 मीटर पूरब फिर 10 मीटर दक्षिण, फिर 40 मीटर पश्चिम जा कर रुक जाती है । अब, वह प्रारंभिक स्थान के मुकाबले किस दिशा में है ?
(a) उत्तर–पूरब
(b) उत्तर–पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) उत्तर
3. रमेश पूरब दिशा की ओर 5 किलोमीटर चला, फिर वह दाहिने मुड़कर 8 किलोमीटर चला फिर वह बायीं ओर मुड़कर 5 किलोमीटर चला । अंत में बायीं ओर मुड़ा और 3 किलोमीटर चला । अब वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 26 किलोमीटर
(b) 12 किलोमीटर
(c) 10 किलोमीटर
(d) 6 किलोमीटर
4. मैं 5 किलोमीटर पूरब दिशा की ओर चलने के पश्चात् बायीं ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलता हूँ फिर बायीं ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलने के पश्चात् अंत में फिर से बायीं ओर मुड़कर 3 किलोमीटर चलता हूँ । मैं अपने शुरू के स्थान से कितनी दूरी पर खड़ा हूँ ?
(a) 10 किमी
(b) 14 किमी
(c) 9 किमी
(d) 2 किमी
5. एक दिन जॉन अपने घर से 10 किमी दक्षिण की ओर मुड़कर गया फिर दाएँ 5 किमी गया और दाएँ मुड़कर 10 किमी गया और फिर बाएँ मुड़कर 10 किमी गया । अब, उसे घर पहुँचने के लिए कितनी किमी साइकिल चलानी होगी ?
(a) 10 किमी
(b) 15 किमी
(c) 25 किमी
(d) 20 किमी