RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-36
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-36
1. कितने वर्षों में 8000 3% सरल ब्याज की दर से, उतनी आय देगी, जितना कि 5 वर्ष मे 4% सरल ब्याज की दर से 6000 ?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
2. 400 रु की राशि 4 वर्षों में 480 हो जाती है । यदि ब्याज की दर 2% बढ़ा दी जाए, तो यह कितनी हो जाएगी ?
(a) 484
(b) 560
(c) 512
(d) इनमें से कोई नहीं
3. 800 रुपये साधारण ब्याज से 3 वर्षों में 920 बनता है । अगर ब्याज दर 3% बढ़ाया जाय, तो रकम कितनी होगी ?
(a) 9056
(b) 1112
(c) 1182
(d) 992
4. नम्रता 8000 जमा करती है जो किसी साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में 9200 हो जाते हैं । यदि ब्याज की दर 2% बढ़ जाए, तो उसकी राशि कितनी हो जाएगी ?
(a) 9860
(b) 9380
(c) 9680
(d) 9800
5. साधारण ब्याज की दर से 675 का 4 वर्षों में 837 मिश्रन हो जाता है । यदि ब्याज की दर 2% घटा दी जाए, तो वह राशि होगी
(a) 729
(b) 753
(c) 763
(d) 783