RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (दिशा ज्ञान परीक्षण) - 35
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (दिशा ज्ञान परीक्षण) - 35
1. संजीव एक स्थान से दक्षिण की ओर 40 मीटर जाता जहाँ से दाहिने मुड़कर 20 मीटर जाता है, फिर दाएँ मुड़कर 20 मीटर जाता है । फिर वहाँ से बाएं मुड़कर 70 मीटर जाता है और बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर रुक जाता है । अब वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70
2. प्रवीण 30 मीटर पूरब की ओर चला, दाएँ मुड़कर 20 मीटर चला और फिर दाएँ मुड़कर 20 मीटर चला और फिर दाएँ मुड़कर 20 मीटर चला । अब वह प्रारंभिक स्थान से कितना दूर है ?
(a) 30 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 20 मीटर
3. सरोज पश्चिम की ओर चेहरा कर के टहल रही थी । कुछ दूर चलने के बाद वह बाएं मुड़ जाती है और फिर कुछ चलने के बाद बाएँ मुड़ जाती है और फिर कुछ दूर चलने के बाद दाएँ मुड़ जाती है । अब इसका मुँह किस दिशा में हैं ?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूरब
(d) दक्षिण
4. एक स्कूल बस डाईवर स्कूल से उत्तर की ओर 2 किमी जाकर बायीं ओर मुड़ जाता है और फिर 5 किमी जाता है फिर वह बायीं ओर मुड़कर 8 किमी जाता है । इसके बाद वह बायीं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है । अंत में वह बायीं ओर मुड़कर 1 किमी जाता है और फिर वह रूक जाता है । उसको फिर स्कूल जाने के लिए कितनी दूर और किस दिशा में जाना चाहिए ?
(a) 3 किमी उत्तर की ओर
(b) 7 किमी पूर्व की ओर
(c) 6 किमी दक्षिण की ओर
(d) 5 किमी उत्तर की ओर
5. एक व्यक्ति एक स्थान से उत्तर दिशा में 6 मीटर जाता है और फिर पूरब में 8 मीटर चलकर वह रुक जाता है । प्रारंभिक स्थान से वह कितनी दूरी पर है ?
(a) 10 मीटर
(b) 14 मीटर
(c) 2 मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं