RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-35
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-35
1. 8% वार्षिक ब्याज की दर से सा/ारण ब्याज पाने के लिए श्रीमती उषा मोहिते 4 वर्ष के लिए 66700 की राशि जमा करती है । 4 वर्ष के बाद उन्हें कितनी राशि मिलेगी ?
(a) 21344
(b) 28458
(c) 44022
(d) 88044
2. 3600 की राशि को दो भागों में इस प्रकार विभक्त करे कि पहले भाग पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए प्राप्त ब्याज, दूसरे भाग पर 6% वार्षिक दर से 4 वर्षा के लिए प्राप्त होने वाले ब्याज के बराबर हो ।
(a) 2250 और 1350
(b) 2150 और 1450
(c) 2350 और 1250
(d) 2050 और 1550
3. किसी पर 4% वार्षिक दर से 4 वर्ष का साधारण ब्याज उसी का 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष के साधारण ब्याज से 80 है । ज्ञात कीजिए ।
(a) 7000
(b) 7500
(c) 8000
(d) 8500
4. कितने वर्षों में 12% वार्षिक दर से 3000 रु का साधारण ब्याज 1080 हो जायेगा ।
(a) 3
(b) 5/2
(c) 2
(d) 7/2
5. कितने समय में 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से किसी के मान में 40% होगी ?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 8 वर्ष