RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-33
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-33
1. राज्य स्तर पर भूमि विकास परिषदों की स्थापना कब की गई ?
(a) 1974 में
(b) 1972 में
(c) 1982 में
(d) 1985 में
2. निम्नलिखित में से कौन–सा रेगिस्तान भारत में है ?
(a) क्षार
(b) सहारा
(c) कालाहारी
(d) इनमें से कोई नहीं
3. विश्व में सर्वाधिक वन क्षेत्र कहाँ पाया जाता है ?
(a) लैटिन अमेरिका
(b) यूरोप
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका
4. भारत में पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन का कार्य किस मंत्रालय वे़ द्वारा कार्यान्वित होता है ?
(a) कृषि मंत्रालय
(b) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
(c) उद्योग मंत्रालय
(d) विदेश मंत्रालय
5. निम्नलिखित में से कौन जैविक संसाधन है ?
(a) वन
(b) भूमि
(c) वायु
(d) जल
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(a), 2(a), 3(a), 4(b), 5(a)