RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-32
\
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-32
1. कितनी राशि 6 वर्ष में 4% वार्षिक सधारण ब्याज की दर से 496 हो जाएगी ?
(a) 456
(b) 500
(c) 400
(d) 460
2. कितने मूलन को 5% वार्षिक ब्याज की दर पर 3 महीने के लिये जमा करने पर मिश्रन 2025 रुपये हो जायेगा ?
(a) 2010
(b) 1900
(c) 1950
(d) 2000
3. राम ने महेश से एक रुपये में 8 पैसे की सधारण ब्याज पर लिया । तीन वर्ष के बाद उसने महेश को वुफल 1178 दिया । राम ने कितने रुपये का लिया था ?
(a) 1050
(b) 900
(c) 1077.76
(d) 950
4. 2665 की राशि को दो भागों में इस प्रकार दिया गया कि प्रथम भाग पर 3% प्रतिवर्ष की दर से 8 वर्ष में अर्जित ब्याज, द्वितीय भाग पर 5% प्रतिवर्ष की दर से 3 वर्ष में अर्जित ब्याज के बराबर हो, तो द्वितीय भाग की राशि है ?
(a) 1640
(b) 1678
(c) 2341
(d) 2528
5. एक आदमी तीन माह के लिए एक बैंक से 1200.11 कर्ज लेता है । वह पाता है कि उसे 1236.00 बैंक को लौटाना है । बैंक की ब्याज दर है
(a) 3%
(b) 6%
(c) 12%
(d) 24%