RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संबंध व आंशिक समानता परीक्षण) - 31
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संबंध व आंशिक समानता परीक्षण) - 31
1. 'BEHIND' शब्दों के अक्षरों के क्रम को बिना बदले तथा एक अक्षर को केवल एक बार प्रयोग में लाकर कितने स्वतन्त्र शब्द बनाये जा सकते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पाँच
निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात् पांच शब्द उत्तर के रूप में दिए गए हैं । केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।
2. SIGNATURE
(a) CENTRE
(b) NATURE
(c) RESIGN
(d) GUEST
(e) ENTER
3. EXAMINATION
(a) NATION
(b) TONE
(c) EXAM
(d) NORMAL
(e) NOTE
निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात् पांच शब्द उत्तर के रूप में दिए गए हैं । केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए अक्षरों से बनाया जा सकता हैं । उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।
4. NEWSPAPER
(a) REPEAT
(b) SWEET
(c) SOUR
(d) WASP
(e) READ
5. REMEMBERING
(a) AGREE
(b) GREEN
(c) NEGRO
(d) RAIN
(e) REMIT