RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-29
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-29
1. उत्तर–वैदिककाल में लौह अस्त्रों की सबसे अधिक संख्या किस स्थल से प्राप्त हुई है?
(a) बटेसर
(b) आलमगीरपुर
(c) अतरंजीखेड़ा
(d) हस्तिनापुर
2. यूनानी विवरण के अनुसार गुप्तकाल में भू–राजस्व था.
(a) उपज का 1/6 प्रतिशत
(b) उपज का 1/2 प्रतिशत
(c) उपज का 1/3 प्रतिशत
(d) उपज का 1/4 प्रतिशत
3. बृहस्पति–स्मृति के अनुसार गुप्तकाल में किस न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध किस न्यायालय में अपील की जाती थी?
(a) कुल श्रेणी पुग
(b) श्रेणी पुग कुल
(c) पुग कुल श्रेणी
(d) कुल पुग श्रेणी
4. ऐलोरा के कैलाश मन्दिर का निर्माण कराया था.
(a) परमारों ने
(b) पालों ने
(c) राष्ट्रकूटों ने
(d) प्रतिहारों ने
5. मार्कोपोलो ने काकतीय वंश के किस शासक की भूरि–भूरि प्रशंसा की है?
(a) गणपति
(b) रुदृमा
(c) प्रोलराज
(d) सिंहना