RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध) - 28
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध ) - 28
1. A और B बहनें हैं C, A का भाई है । D, E का भाई हैं । E, B की बेटी है । ‘D’ की मौसी कौन है ?
(a) E
(b) C
(c) A
(d) B
2. रौशन की माता सुमित के पिता की इकलौती पुत्री है । सुमित का रौशन से क्या संबंध है ?
(a) बहन
(b) माता
(c) मामा
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
3. एक औरत का परिचय कराते हुए एक आदमी ने कहा, ‘यह मेरे पिता के पिता की इकलौती पुत्री है । ‘‘वह आदमी उस औरत से किस प्रकार संबंध है ?
(a) भाई
(b) बहन
(c) भतीजा
(d) तय नहीं कर सकते
निर्देश प्रश्न पाँच पुरूष–अमित रितिक, गगन सुमित और प्रियांशु अपनी–अपनी पत्नी जिनके नाम अनीता, रूची सुमन, गीता और प्रीति हैं साथ पिकनिक पर जा रहे हैं । निम्नांकित शर्त्तो के उत्तर दें ।
- प्रत्येक पुरुष के नाम के प्रथम अक्षर उनकी पत्नी के नाम के प्रथम अक्षर से भिन्न है ।
- रुचि अमित या सुमित में से किसी की पत्नी नहीं है ।
- रितिक गीता या सुमन में से किसी का पति नहीं है ।
- सुमन और प्रीति गगन या अमित में से किसी की पत्नी नहीं, जबकि प्रियांशु रुचि का पति नहीं है तथा अनिता सुमित या प्रियांशु की पत्नी नहीं है ।
4. अमित पति है:
(a) गीता का
(b) प्रीति का
(c) सुमन का
(d) रुचि का
5. प्रीति पत्नी है:
(a) अमित का
(b) सुमन का
(c) सुमित का
(d) प्रियांशु का