RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-27
\
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-27
1. एक दुकानदार 8 दर्जन अंडे 2 के 3 हिसाब से खरीदता है । स्थानान्तरण में 16 अंडे टूट जाते हैं । वह प्रति अंडा किस भाव से बेचे कि उसे अंडों की टूट के बावजूद भी 30% का लाभ हो ?
(a) 1.48
(b) 1.46
(c) 1.44
(d) 1.04
2. एक अण्डे बेचने वाला 6 दर्जन अण्डे 1 के 3 भाव से खरीदता है ।दर्जन अण्डे ले जाने में टूट जाते हैं । तब भी 10% लाभ कमाने के लिए वह प्रति अण्डा किस दर से बेचेगा ?
(a) 37
(b) 39
(c) 40
(d) 35
3. एक व्यक्ति ने वुफछ संतरे एक रुपए में तीन की दर से खरीदे और उतने ही संतरे एक रुपए में दो के दर से खरीदे । उन पर 20% लाभ प्राप्त करने के लिए वह उन्हें प्रति दर्जन कितने रुपए की दर से बेचे ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
4. रामू एक पुराना स्वूफटर 4700 में खरीदता है और 800 उसकी मरम्मत पर खर्च करता है । यदि वह स्वूफटर को 5800 में बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिएµ
(a) 30%
(b) 10%
(c) 5%
(d) 4%
5. शंकर बाबू ने 7200 लगाकर एक पेपर सीट खरीदा तथा खरीदारी के दौरान 200 ट्रांसपोर्ट पर खर्च हुआ, 600 लगाकर 330 बक्से बनवाए एवं प्रत्येक बक्से को 28 प्रति बक्सा की दर से बेचा दिया, तो प्रतिशत लाभ बताएंµ
(a) 40
(b) 60
(c) 180
(d) इनमें से कोई नहीं