RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध) - 25
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध ) - 25
निर्देश: प्रश्न नीचे दिए गए परिच्छेद को पढें तथा प्रश्नों के उत्तर दें ।
अशोक मेहता के तीन बच्चे हैं उषा, रामचन्द्र एवं सुनील । सुनील की शादी रीता से हुई, जो मिस्टर एवं मिसेज माथुर की सबसे बड़ी पुत्री है । मिस्टर और मिसेज माथुर ने अपनी सबसे छोटी पुत्री का विवाह मिस्टर एवं मिसेज सक्सेना के सबसे बड़े पुत्र से किया, जिनके दो बच्चे हैं । उनके नाम संजय एवं सुनीता हैं । मिस्टर एवं मिसेज माथुर के दो और बच्चे हैं –राकेश और बिन्दु दोनों शांति से बड़े हैं । सोनू एवं सुरेन्द्र सुनील एवं रीता के पुत्र हैं लता संजय की पुत्री है ।
1. सोनू का रीता के पिता से क्या संबंध है ?
(a) बेटा
(b) नाती
(c) दामाद
(d) चचेरा भाई
2. सोनू का उपनाम (Surname) क्या है ?
(a) राकेश
(b) सक्सेना
(c) माथुर
(d) मेहता
3. मिसेज माथुर का सुनील से क्या संबंध है ?
(a) माँ
(b) सास
(c) भाभी
(d) चाची
4. एक औरत की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, यह मेरे पिता की बेटी की बेटी की माँ है । वह आदमी उस औरत से किस तरह संबंध है ?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) भाई
(d) दादा
5. एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए पूनम कहती है, उसकी बहन मेरी पुत्री के भाई की माँ हैं । वह व्यक्ति पूनम से किस प्रकार संबंध है ?
(a) भाई
(b) पिता
(c) चाचा
(d) दादा