RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-23
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-23
1. छिछले हैंडपम्प से पानी पीने वाले लोगों को नीचे लिखे सभी रोगों के होने की सम्भावना है, सिवाय:
(a) हैजा के
(b) टायफायॅयड के
(c) कामला के
(d) फ्यलुओरोसिस
2. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है:
(a) हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
(b) रूमेटी हृदय रोग
(c) W.B.C. में कमी
(d) रक्त का स्पन्दन न होना
3. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, आज के समय में सर्वाधिक संख्या में लोगों के प्राण लेने लेने वाला रोग है:
(a) एड्स
(b) यक्ष्मा (T.B.)
(c) मलेरिया
(d) एबोला
4. निम्नांकित जोडों में किस का सुमेल है:
(a) निामोनिया-फेफड़े
(b) मोतिया बिन्द-थायराइड ग्रन्थि
(c) पीलिया-आंख
d) मधुमेह-यकृत
5. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है:
(a) मच्छर के काटने से
(b) दूषित भोजन तथा जल से
(c) थूक से
(d) कुत्ते के काटने से
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(d), 2(d), 3(b), 4(a), 5(b)