RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण) - 22
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण) - 22
निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें पद/आकृति लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा कर
1. A, B, D, G, ?
(a) 1
(b) J
(c) K
(d) L
2. a, d, c, f, ?, h, g, ?, i
(a) j, a
(b) f, j
(c) c, k
(d) e,j
3. BDF, JLN, PRT, ?
(a) WXY
(b) VXY
(c) UWY
(d) VWX
निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक अक्षर लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करं
4. CBA, HGF, MLK, ?
(a) WVU
(b) VWX
(c) VUW
(d) TUV
5. Z, W, S, N, -, A
(a) H
(b) D
(c) Y
(d) P