RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना) - 16
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना) - 16
1. किसी निश्चित कोड में ENGLISH को FMHKJRI लिखा जाता है । उसी कोड में OCTOBER को कैसे लिखा जायेगा ?
(a) PBUNCDS
(b) PBUCNSD
(c) BPUNCSD
(d) PBUCNDS
2. किसी निश्चित कोड में RUST को QVRU लिखा जाता है । उसी कोड में LINE को कैसे लिखा जायेगा ?
(a) KJMF
(b) KJLI
(c) KMJF
(d) KJMF
3. किसी निश्चित कोड में RELATION को BMFSOPJU लिखा जाता है । उसी कोड में ADVISORY को कैसे लिखा जायेगा ?
(a) JWEBTPSZ
(b) JWEBZSPT
(c) BEWJZSPT
(d) BEWJTPSZ
4. किसी निश्चित कोड में CONEY को EOYCN लिखा जाता है । उसी कोड में GUILT को कैसे लिखा जायेगा ?
(a) TULGI
(b) LUTGI
(c) LITGU
(d) IUTGL
5. किसी निश्चित कोड में GIRDLE को HJSCKD लिखा जाता है । उसी कोड में SALVER को कैसे लिखा जायेगा ?
(a) TBMUDQ
(b) TBMWFS
(c) RBKWDS
(d) TBKUFS