RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-16
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-16
1. निम्नांकित में से किस से टेप रिकार्डर की लेप लेपित रहती है:
(a) नीला थोथा
(b) फेरोमैगनेटिक चूर्ण
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) पारा
2. पीतल मिश्रण है:
(a) टिन + चांदी
(b) टिन + जस्ता
(c) टिऩ + तांबा
(d) जस्ता + तांबा
3. प्राकृतिक रबर का बहुलक (Polymer) है:
(a) एथिलीन
(b) आइसोप्रिन
(c) एसिटिलीन
(d) हैक्सेन
4. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?
(a) क्रोमियम और निकिल
(b) निकिल व तांबा
(c) क्रोमियम व ग्रेफाइट
(d) बेन्जीन व एसिटोन
5. निम्नलिखित में से कार्बन की मात्रा का सही अवरोही क्रम चुनिये:
(a) कच्चा लोहा – ढलवां लोहा – मृदु इस्पात
(b) मृदु इस्पात – कच्चा लोहा – ढलवां लोहा
(c) कच्चा लोहा – ढलवां लोहा – कच्चा लोहा
(d) मृदु इस्पात – ढलवां लोहा – कच्चा लोहा
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(b), 2(d), 3(b), 4(a), 5(a)