RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-14
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-14
1. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम आयु में शतक बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?
(a) नवजोत सिंह सिद्धू
(b) मुस्ताक मोहम्मद
(c) मो० अशफुल
(d) सचिन तेन्दुलकर
2. निम्नांकित में किसको क्रिकेट में ‘चाइनामैन’ कहते हैं?
(a) जो बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करे
(b) बल्लेबाल के नजदीक खड़ा वह क्षेत्ररक्षक जो हेलमैट नहीं पहनता है
(c) वह कप्तान जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं आता
(d) बाएं हाथ के धीमें गेंदबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ–ब्रेक
3. कौन–सी प्रतियोगिता राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता से सम्बन्धित है?
(a) रणजी ट्राफी
(b) दिलीप ट्राफी
(c) डूरण्ड ट्राफी
(d) सन्तोष ट्राफी
4. सूची–प् (टेनिस खिलाड़ी) को सूची–प्प् (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए .
सूची–I सूची–II
(टेनिस खिलाड़ी) (देश)
(A) जस्टिन हेनि–हार्डेन
1.बेल्जियम
(B) किम क्लिस्टर्स
2.इंग्लैण्ड
(C) टिन हेनमैन
3.ऑस्ट्रेलिया
(D) एण्डी रॉडिक
4.यू– एस–
5.स्पेन
कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 4
(b) 5 1 2 1
(c) 1 1 2 4
(d) 5 4 3 2
5. निम्नलिखित में से कौन–सी अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान में खेली जाती है ?
(a) यू–एस– ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) विम्बल्डन
(d) ऑस्ट्रेलियाई ओपन
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(c), 2(d), 3(d), 4(d), 5(c)