RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-13
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-13
1. मोनोजाइट किसका अयस्क है?
(a) जर्कोनियम
(b) थेरियम
(c) टाइटेनियम
(d) लौहा
2. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किसका प्रमुख अयस्क है?
(a) तांबा
(b) ऐल्युमिनियम
(c) लोहा
(d) जस्ता (जिंक)
3. कार्नेलाइट किसका खनिज है?
(a) मैग्नीशियम
(b) जिंक
(c) सोडियम
(d) कैल्सियम
4. ‘गन मेटल’ किसका अयस्क है?
(a) निकल, टिन और तांबा
(b) तांबा, फॉस्फोरस और निकल
(c) मैंगनीज, फॉस्फोरस और निकल
(d) तांबा, टिन और जिंक
5. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है:
(a) क्लोरो यौगिक
(b) सल्फर यौगिक
(c) फ्लुओरीन यौगिक
(d) एसीटिक अम्ल