RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-10
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-10
1. गेंद को ‘कैच’ करते समय क्रिकेट खिलाड़ी अपने हाथ को पीछे की ओर ले जाते हैं । इससे वे चोटग्रस्त/घायल होने से बच जाते हैं, क्योकि
(a) न्यूटन के गति के तीसरे नियम के कारण
(b) गति का संरक्षण
(c) परिमाण और ऊर्जा का संरक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
2. किसी वस्तु का भार उस समय न्यूनतम होता है, जब उसे रखा जाए:
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव पर
(c) विषुवत् रेखा पर
(d) पृथ्वी के केन्द्र पर
3. किसी विद्युत–चुम्बकीय वर्णक्रम में बढ़ती आवृति के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा क्रम सही है?
(a) माइक्रोवेव, अवरक्त किरण, एक्स–रे और गामा–रे
(b) एक्स–रे, माइक्रोवेव, अवरक्त किरण और गामा–रे
(c) गामा–रे, माक्रोवेव, एक्स–रे और अवरक्त किरण
(d) अवरक्त किरण, गामा–रे, माइक्रोवेव और एक्स–रे
4. क्यों शीतकाल की तुलना में ग्रीष्मकाल में अधिक मछलियां मरती हैं ?
(a) खाने की कमी के कारण
(b) आविष के सान्द्रण के कारण
(c) ऑक्सीजन के अपक्षय के कारण
(d) रोग के फैलने के कारण
5. वायु में ध्वनि का वेग क्या करता है?
(a) तापमान के बढ़ने से घटता है
(b) तापमान के घटने से बढ़ता है
(c) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है
(d) तापमान के घटने से घटता है