RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-8
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-8
1. जब दो व्यक्ति आपस में बात करते हैं, तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है?
(a) लगभग 5 डेसिबल
(b) लगभग 10 डेसिबल
(c) लगभग 30 डेसिबल
(d) लगभग 100 डेसिबल
2. यदि 60 वाट का बल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे का प्रयोग किया जाये तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?
(a) 12
(b) 9
(c) 6
(d) 3
3. ‘क्रायोजेनिक्स’ एक विज्ञान है, जो सम्बन्धित है:
(a) उच्च तापमान से
(b) निम्न तापमान से
(c) परमाणु–ऊर्जा से
(d) आण्विक विज्ञान से
4. प्रकाश की गति न्यूनतम होगी, जब यह गुजरता है:
(a) वायु से होकर
(b) जल से होकर
(c) कांच से होकर
(d) निर्वात से होकर
5. जब 0°C से 10°C तक जल को गर्म किया जाता है, तब जल का आयतन:
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) पहले घटता है, बाद में बढ़ता है
(d) पहले बढ़ता है, बाद में घटता है