RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-7
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-7
1. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमानत: लम्बाई निम्नलिखित में से कितनी होती है?
(a) 32’’
(b) 34’’
(c) 36’’
(d) 38’’
2.क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी निम्नलिखित में से कितनी होती है?
(a) 5/2 फीट
(b) 3 फीट
(c) 7/2 फीट
(d) 4 फीट
3. स्टेडियम और सम्बंधित शहर को सुमेलित करें:
A. कीनन स्टेडियम 1. जमशेदपुर
B. ग्रीन पार्क स्टेडियम 2. कानपुर
C. नेहरू स्टेडियम 3. चेन्नई
D. बारामती स्टेडियम 4. कटक
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 4 3
4. एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश की टीम का है?
(a) पाकिस्तान
(b) कनाडा
(c) बांग्लादेश
(d) जिम्बाब्वे
5. निम्न खिलाड़ी ने सबसे कम आयु में भारतीय टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी की?
(a) सचिन तेन्दुलकर
(b) अजहरुद्दीन
(c) नवाब पटौदी
(d) कपिल देव